दिनांक- 27 जुलाई 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-769
श्रावणी मेला में बिछड़े दो बालकों को सीडब्ल्यूसी ने परिवार से मिलाया
पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं दोनों बालक कांवरिया
बासुकीनाथ के श्रावणी मेला क्षेत्र से कांवरिया के वेश में मिले 08 एवं 10 वर्ष के दो बालकों को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने बुधवार को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया। इनमें से एक बालक पश्चिम बंगाल और दूसरा उत्तर प्रदेश का रहनेवाला था। दोनों बालकों को मंगलवार को चाइल्डलाइन टीम मेंबर के द्वारा बाल कल्याण समिति, बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। बुधवार को एक बालक की दादी और दूसरे के मामा समिति के समक्ष उपस्थित हुए। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला ने दोनों बालकों और उनके अभिभावकों का बयान लिया। अपने बयान में बर्धवान जिला के पाण्डेश्वर थाना क्षेत्र के 08 वर्षीय बालक ने बताया कि वह दो लड़का व दो लड़कियों के साथ बासुकीनाथ आया था। सभी दो दिनों से वहां रूके हुए थे। उसके साथ वाले बच्चे कांवरिया का मोबाइल चोरी कर रहे थे कि उसने शोर मचा दिया तो सभी भाग निकले और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी दादी ने बताया कि सोमवार को ही पोता गांव के कुछ लड़कों के साथ निकल गया था। मंगलवार को जरमुण्डी थाना से फोन पर उसे बच्चे के बासुकीनाथ में मिलने की सूचना दी गयी जिसपर वह उसे लेने आयी है। यूपी के चंदौली जिला के सैतराजा थाना क्षेत्र के 10 वर्षीय बालक ने बताया कि वह अपने मामा-मामी के साथ दो दिनों पूर्व जलापर्ण करने बासुकीनाथ आया था और उनसे बिछड़ गया। एक व्यक्ति ने उसे मोबाइल चोर बोलकर पकड़ लिया और थाना पहुंचा दिया। बालक के मामा ने बताया कि पूजा के दौरान भांजा बिछड़ गया और काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिला तो वह देवघर चले गये। फिर सूचना मिली कि बालक दुमका सीडब्ल्यूसी में है तो उसे लेने के लिए आये हैं। बुधवार को समिति ने दोनों बालकों को उनके अभिभावकों को सुपुर्द करते हुए घर भेज दिया।
No comments:
Post a Comment