Monday, 17 October 2022

दिनांक:- 27 अगस्त 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-832

 दिनांक:- 27 अगस्त 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-832


■ थोड़ी सी सावधानी एवं सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन कर हम बहुत बड़े सड़क दुर्घटना को टाल सकते हैं।---जुगुनू मिंज, उप परिवहन आयुक्त, सह सचिव आरटीए, संथाल परगना प्रमंडल।

■  जिला परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा कोषांग,दुमका द्वारा प्लस टू जिला स्कूल, दुमका में जनजागरूकता अभियान के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को किया गया जागरूक।

■■  जिला परिवहन पदाधिकारी  फिलबियुस बारला ने बताया कि नाबालिग छात्र छात्रा वाहन नही चलाये,अगर नाबालिग वाहन चलाते समय पकड़े जाते हैं तो 199A(2),199A(4),199A(5) के तहत भारी जुर्माना  25000/- लगाया जाएगा एवं नाबालिक के अभिभावक को 3 वर्ष का कारावास का भी प्रावधान है।


आज शनिवार को जिला परिवहन विभाग दुमका के सड़क सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्लस टू जिला स्कूल, दुमका में सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने हेतु छात्र छात्राओं  को जागरूक करने के लिए प्रभारी प्राचार्य डॉ0 सत्येन्द्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में जनजागरूकता अभियान चलाया।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप परिवहन आयुक्त  जुगुनू मिंज  ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों  को ट्रैफिक नियमों को पालन करने हेतु जागरूक करते हुए कहा कि थोड़ी सी सावधानी एवं सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन कर हम बहुत बड़े सड़क दुर्घटना को टाल सकते हैं, एवं अनमोल जीवन को बचा सकते हैं। जीवन अनमोल है, इसे लापरवाही में नही गवाईये। सड़क  सुरक्षा संबंधी जानकारी ही सड़क सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। श्री जुगनू मिंज ने कहा कि  सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का सभी लोग निर्भीक होकर मदद करे। बिना लाइसेंस एवं बिना हेलमेट का बाईक नही चलाये।  उप परिवहन आयुक्त  ने कहा कि कभी भी सुरक्षा के नियमों को लापरवाही एवं  जोश में नही तोड़े। सड़क पर चलते समय जोश में होश नही खोए। जागरूकता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिलबियुस बारला  ने सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि नाबालिग कभी भी गाड़ी नही चलाये। बालिग होने के बाद भी ड्राविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करते हुए गाड़ी चलाए।कभी भी ओभर टेक नही करें। जिला परिवहन पदाधिकारी  ने कहा कि गाड़ी चलाते समय नशा के सेवन कदापि  नही करें। बाइक चलाते समय हेलमेट का एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।  जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि इस जागरूकता  कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों जानकारी देना एवं इन नियमों को शत प्रतिशत पालन कराना है। कोई भी नाबालिग छात्र छात्रा वाहन नही चलाये,अगर नाबालिग वाहन चलाते समय पकड़े जाते हैं तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा।मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि  एम भी आई अभय कुमार ने कहा कि  गाड़ी या बाईक चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग कदापि नहीं करें।  कभी भी लाल बत्ती को पार नही करें। अभय कुमार ने सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि हमेशा जूता पहनकर ही बाईक चलाए।  कभी भी तीव्र गति से वाहन नही चलाये। धीरे चले सुरक्षित रहें, क्योंकि आपका परिवार आपका राह देख रहा है।सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों  को ट्रैफिक नियमों को बतलाकर इसे पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस जागरूकता अभियान में लोगो को  सड़क सुरक्षा के नियमों के साथ साथ प्रदूषण प्रमाण पत्र, ड्राविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागज आदि बनवाने की प्रक्रिया के बारे में भी परिवहन विभाग के अधिकारियों  द्वारा पूर्ण जानकारी दी गई।  परिवहन  विभाग के पदाधिकारियों  के साथ साथ सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों  से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा के निगमों को पूर्णतः पालन करते हुए ही वाहन चलाये। आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य डॉ0 सत्येन्द्र कुमार सिंह , मंच संचालन कैप्टन दिलीप कुमार झा एवं धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार दूबे ने किया। इस   अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक दीपक कुमार, सड़क सुरक्षा कोषांग के आई टी असिस्टेंट अमित कुमार, रोड़ इंजीनियर मनोज कुमार उराँव, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मुस्ताक अली (खोखन दा), मनोज कुमार घोष, प्रदीप्तो मुखर्जी, रमण कुमार वर्मा, एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन दिलीप कुमार झा, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव विजय कुमार दूबे, एवं जिला परिवहन कार्यालय के अनुराग जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों  को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी देकर इसे  पालन करने के लिए पुरजोर अपील की। छात्र छात्राओं ने भी सड़क सुरक्षा एवं परिवहन संबंधित कई प्रश्न पूछकर परिवहन विभाग के पदाधिकारियों से उत्तर प्राप्त किया एवं संतुष्ट नजर आए ।

No comments:

Post a Comment