दिनांक- 29 जुलाई 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-776
"उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर @2047" के तहत "बिजली महोत्सव" सिदो-कान्हू इंडोर स्टेडियम, दुमका में 12:00 बजे मध्याहन से 2.30 बजे अप0 तक आयोजन सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जोयेस बेसरा, अध्यक्षा जिला परिषद्, दुमका रहीं । मुख्य अतिथि का स्वागत लौटा पानी एवं पुष्प गुच्छा से किया गया। "बिजली महोत्सव" का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। महोत्सव के स्वागत में सभी ग्रामीणों का स्वागत भाषण श्री सुनील कुमार सिंह, उप मुख्य अभियंता, दामोदर घाटी निगम, मैथन डैम एवं जिला नोडल पदाधिकारी द्वारा किया गया। स्वागत भाषण के पश्चात् सुनील कुमार सिंह द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सह भागिता के तहत् बिजली के क्षेत्र में विगत वर्षों की उपलब्धि को ग्रामीण के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सौजन्य से 24 घंटे बिजली एवं सभी घरों में बिजली देने का लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रयास के लिए विस्तृत विवरण दिया गया। साथ ही साथ अक्षय उर्जा पर भविष्य में ज्यादा निर्भर होने का सरकार के प्रयास को बढ़ते कदम को बताया गया। मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन के क्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बिजली की आवश्यकता एवं इसके उपयोग संबंधि जानकारी को संक्षिप्त प्रकाश डाला गया। बिजली लाभुक एवं ग्रामीण द्वारा द्वारा अपने-अपने अनुभव एवं अपनी मांगों को साझा किया। ग्राम प्रधान द्वारा दुमका विद्युत बोर्ड के अधिकारी से बिजली सुधार में कुछ विशेष मांग को भी रखा गया। श्री अमिताव सोरेन, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, दुमका द्वारा संबंधित मांगों पर साहनुभूति पुर्वक मांग को पुरा करने का अश्वासन दिया गया। महोत्सव में नुकड़ नाटक द्वारा बिजली के आवश्यकता एवं वर्तमान स्थिति पर दो नाट्य मंचन किया गया। सात लघु फिल्म सरकार के उपलब्धियों के बार में उपस्थित ग्रामीणों को दिखाया गया एवं जागरूक किया गया। मुख्य अभियंता, दामोदर घाटी निगम द्वारा भी बिजली सुधार संबंधित विचारों प्रकट किया गया। संथाली भाषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा ग्रामीण का मनोरंजन किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शैलेन्द्र बेसरा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग द्वारा दिया गया ।
"बिजली महोत्सव" का तीसरा प्रोग्राम सिदो-कान्हु इंडोर स्टेडियम में 30 जुलाई के मध्याहन 12.00 बजे से एवं अपराहन 02.00 बजे आयोजित किया जायेगा। दिनांक 30.07.2022 को समापन समाहरोह माननीय प्रधानमंत्री, सभी ग्रामीण अगन्तुक से लाइव जुड़ेगें।
No comments:
Post a Comment