Wednesday, 12 October 2022

दिनांक 30 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -588

 दिनांक 30 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -588


जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह उपायुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत मतगणना को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों संग बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि 31 मई को शुरू होने वाली मतगणना प्रकिया को पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराना है। इस बार मतगणना कार्य को त्वरित गति और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए अतिरिक्त टेबलों की व्यवस्था की गई है। 


सभी आरओ को निर्देश दिए कि तत्काल मतगणना स्थलों का बारीकी के साथ निरीक्षण कर लें। कल सुबह ससमय से वज्र गृह खुलना चाहिए और 8 बजे के पहले ही प्रत्येक टेबल पर मत पेटी रखा जाना चाहिए। 


निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर साउंड सिस्टम लगाया जाए जिससे समय समय पर माइकिंग के जरिए परिणाम अनाउंस हो और बाहर जन सामान्य को मतगणना परिणाम से नियमित रूप से अवगत कराया जा सके। प्रत्येक मतगणना स्थल पर अग्नि शमन/अग्नि सुरक्षा के लिए निश्चित रूप से समुचित बन्दोबस्त किया जाये।


काउंटिंग से संबंधित सभी सामग्री आज शाम 5 बजे तक प्रत्येक टेबल पर निश्चित रूप से रखे जाने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) को दिया। 

No comments:

Post a Comment