Tuesday, 18 October 2022

दिनांक- 02 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1184

दिनांक- 02 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1184

 महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण निदेशालय के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में पोषण अभियान के अन्तर्गत माह सितम्बर 2022 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप मनाया जाना है।


दुमका जिला में समाज कल्याण और वर्ल्ड विजन के सहियोग से पोषण रथ निकाला गया।जिसे उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 


उपायुक्त के मार्ग दर्शन में समाज कल्याण विभाग के द्वारा पोषण माह के सफल क्रियान्वयन की दिशा में माईक्रो प्लानिंग एवं रूप-रेखा निर्धारित है।


उपायुक्त ने कहा कि पोषण अभियान के अन्तर्गत 1 से 30 सितम्बर 2022 तक पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा।इस कार्यक्रम के माध्यम से कुपोषण एवं एनिमिया जैसी समस्याओं से आम-जन को निजात दिलाना एवं पोषण के महत्व तथा जानकारियों को पहुंचाना है,जिससे गांव-समाज के लोग जागरूक हों और हर घर, प्रत्येक व्यक्ति पोषण के प्रति सजग रहें।अपने सुविधा अनुसार पोष्टिक आहार का सेवन कर स्वंय को स्वस्थ रखें,पोषण युक्त जिला बनाने में यह सार्थक पहल होगा।जिले के प्रखण्डों के पंचायत, गांव-टोला स्तर तक पोषण रथ के माध्यम से आम-जन को पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा।


इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि सही पोषण के आभाव में बच्चों का सर्वांगीण विकास रुक जाता है।कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका द्वारा इस दिशा में कार्य कर रही हैं।


सही पोषण-देश रोशन, जब बढते शिशु की हो नियमित निगरानी दूर रहें स्वास्थ्य से जुड़ी हर परेशानी जैसे स्लोगनों के माध्यम से भी जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।


वर्ष 2022 में राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन में मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 गाईडलाईन में वर्णित पोषण पंचायत को एक्टीव करने की योजना है जिसमें ग्राम पंचायत एवं सरपंच, मुखिया को भी कार्यक्रमों का केन्द्र बिन्दु बनाया जाना है ताकि जन आन्दोलन को जन भागीदारी का रूप दिया जा सके।


 इस माह महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा, पोषण भी पढ़ाई भी, लैंगिक संवेदनशीलता के साथ जल संरक्षण एवं प्रबंधन, आदिवासी क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चों के लिए पारंपरिक खान-पान थीम रखा गया है।


पोषण माह के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जहां उपायुक्त सहित पदाधिकारियों, कर्मियों ने हस्ताक्षर कर पोषण के प्रति आम-जन को जागरूक किया।


मौके पर अपर समाहर्ता विनय मनीष लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, सुधाकर केशरी,वर्ल्ड विजन और एक्शनऐड के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थें।

No comments:

Post a Comment