Tuesday, 18 October 2022

दिनांक- 02 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1185

दिनांक- 02 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1185

 उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कालाजार उन्मुलन से संबंधित बैठक आयोजित की गई।


जानकारी दी गयी कि कालाजार मच्छर काटने से होती है और यह मच्छर इतनी छोटी होती है कि मच्छर नेट में भी प्रवेश कर सकती है।कालाजार का लक्षण लगभग मलेरिया से मिलता जुलता होता है।कालाजार मरीज को भी फीवर,कमजोरी से संबंधित समस्या हो सकती है।


उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित निजी अस्पताल के डॉक्टरों से कहा कि आपको कोई भी ऐसा मरीज मिलता है जिनमें कालाजार के लक्षण हैं उन्हें तुरंत फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर करें तकि उनकी जांच करते हुए उनका समुचित इलाज किया जा सके।वैसे व्यक्ति जिन्हें एक सप्ताह से अधिक बुखार है लेकिन उन्हें मलेरिया नहीं है ऐसे लोगों को निश्चित रूप से जांच हेतु अपने क्लीनिक से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफेर करें।


उपायुक्त ने उपस्थित सभी चिकित्सकों से कहा कि कालाजार उन्मुलन में जिला प्रशासन के सहभागी बनें।जिला प्रशासन द्वारा अपने स्तर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,आप सब भी अपने स्तर से कालाजार को दुमका जिला से खत्म करने के लिए ईमानदार प्रयास करें,निश्चित रूप से दुमका जिला पर लगा कालाजार का यह दाग खत्म हो जाएगा।


इस अवसर पीपीटी के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपस्थित लोगों को दी गई।


बैठक में सिविल सर्जन दुमका सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment