Tuesday, 18 October 2022

दिनांक- 02 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1186

 दिनांक- 02 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1186


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार आज दिनांक 02.09.2022 को प्रखण्ड सभागार, दुमका में 20 प्रतिशत से कम प्रगति बाले 48 मतदान केन्द्रों के बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक के साथ मतदाता सूची में मतदाताओं का वोटर कार्ड से आधार लिंक करने संबंधी मामले की समीक्षा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका के द्वारा किया गया। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा बताया गया कि सदर प्रखण्ड अन्तर्गत कुल 48 मतदान केन्द्र ऐसे है जिनके बी०एल०ओ० के द्वारा आधार लिंक करने का उपलब्धि 20 प्रतिशत से भी कम है । इन मतदान केन्द्रों के बी०एल०ओ० और बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक द्वारा कार्य में रूचि नहीं लिया जा रहा है तत्पश्चात निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी - सह - अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका द्वारा उपस्थित सभी बी० एल०ओ० और बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक के साथ एक-एक करके समीक्षा किया गया । समीक्षा के - दौरान कई बी०एल०ओ० और बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक को फटकार लगाया गया। साथ ही एक सप्ताह का समय इन सभी को दिया गया । यदि एक सप्ताह के अन्दर अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कारवाई की जायेगी ।


बैठक मतदान केन्द्र संख्या 58 एवं 69 का बी०एल०ओ० अनुपस्थित पाये गये । जिन्हेंस्पष्टीकरण भी किया गया है।


आज की बैठक में महिला पर्यवेक्षिका, महिला प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा), दुमका, संबंधित प्रखण्ड कर्मी और ऑपरेटर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment