दिनांक- 17 अगस्त 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-816
उपायुक्त के निदेशानुसार बीडीओ, दुमका द्वारा दरबारपुर पंचायत में पहाड़ पर स्थित धोवाडंगाल बुरी टोला तथा प्रधान टोला में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया। प्रधान टोला में पेयजल विभाग द्वारा पानी का टंकी का अधिष्ठापन किया गया है तथा इस टोला में 35 घरों में पानी का आपूर्ति किया जा रहा है । निरीक्षण के क्रम में उक्त टोला में आदिम जनजाति पहाड़िया परिवारों के लिए पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक सप्ताह के अंदर पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। साथ ही शौचालय निर्माण भी कराये जाने का भी निर्देश दिया गया।
इसके उपरांत भुरकुण्डा पंचायत सचिवालय में भुरकुण्डा और गादीकौरेया पंचायत के बीएलओ तथा बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ मतदाता सूची में मतदाताओं का वोटर कार्ड से आधार लिंक करने संबंधी मामले की समीक्षा किया गया। साथ ही संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 तथा मतदान केन्द्रों के भवन आदि का भी समीक्षा किया गया । भुरकुण्डा और गादीकौरेया पंचायत में लगभग 9017 मतदाता है जिनका आधार लिंक किया जाना है । उपस्थित बीएलओ पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि अभी तक 2059 मतदाताओं का आधार लिंक करा दिया गया है। शेष पर कार्य जारी है उपस्थित सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को निदेश दिया कि अगले एक सप्ताह के अन्दर 50 प्रतिशत मतदाताओं का आधार लिंक करा देना है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना, मनरेगा, 15वीं वित्त आयोग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि का भी समीक्षा किया गया।
बैठक में सहायक अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत स्वंय सेवक एवं प्रखण्ड कर्मी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment