Monday 17 October 2022

दिनांक- 17 अगस्त 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-817

 दिनांक- 17 अगस्त 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-817


रुपये लेकर भाग निकला फोटोग्राफर, कांवरियों ने तीन बालकों को पकड़ लिया

सीडब्ल्यूसी ने मामला दर्ज कर सुनवाई कर बालकों को परिजनों संग भेजा घर


बालकों से रुपयों से भरा पन्नी लेकर एक फोटोग्राफर रफूचक्कर हो गया जबकि बासुकीनाथ के शिवगंगा में नहा रहे तीन स्थानीय बालकों को कांवरियों ने इस आरोप में जरमुण्डी पुलिस को सौंप दिया। दुमका चाइल्डलाइन की टीम ने 10 से 12 आयुवर्ग के इन तीनों बालकों को बुधवार को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया। सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला ने तीनों बालकों, उनके पिता और माता का बयान दर्ज किया। जरमुण्डी के चमराबहियार पंचायत क्षेत्र में रहनेवाले बालकों एवं अभिभावकों ने समिति को दिये बयान में बताया कि तीनों बालक स्थानीय सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं पर 16 अगस्त को इनमें से कोई भी विद्यालय नहीं गया था। ये बालक घर से पशुओं को चराने के लिए निकले थे और गांव से एक किमी दूरी पर स्थित बासुकीनाथ शिवगंगा नहाने लगे। इसी दौरान एक कांवरिया का पन्नी पानी में गिर गया जिसमें रूपये थे। एक बालक ने जब पन्नी को शिवगंगा के पानी से उठाया तो वहां मौजूद एक फोटोग्राफर ने उसे अपना बताकर उससे ले लिया और वहां से चलते बना। चार कांवरियों ने तीनों बालकों को पकड़ लिया और रुपयों से भरा पन्नी उनके पास होने का आरोप लगाते हुए वहां तैनात एक पुलिस कर्मी के साथ जरमुण्डी थाना के हवाले कर दिया। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि जरमुण्डी थाना की सूचना पर चाइल्डलाइन दुमका की टीम तीनों बालकों को लेकर दुमका गयी। रातभर तीनों बालकों को चाइल्डलाइन दुमका के आवासीय कार्यालय में रखा गया। इस बीच समिति ने बालकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें दुमका बुलाया। बुधवार को तीनों बालक के अभिभावक सीडब्ल्यूसी के समक्ष हाजिर हुए। समिति ने तीनों बालकों के पिता से अंडरटेकिंग लिया और बालकों को उनके साथ घर भेज दिया।

No comments:

Post a Comment