Wednesday 12 October 2022

दिनांक- 27 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0586

 दिनांक- 27 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0586


जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) ने प्रेस वार्ता कर कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।जिले के तीन प्रखंड सरैयाहाट,जामा तथा जरमुंडी में प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ।सुबह से मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उत्साह विभिन्न मतदान केंद्रों में दिखाई दिया।


उन्होंने कहा कि 3 बजे तक जिले का औसत मतदान प्रतिशत 69.86 प्रतिशत रहा है लेकिन कई मतदान केंद्रों में मतदान जारी रहने के कारण मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है।


सरैयाहाट के लिए रिसीविंग सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका ब्लॉक 3 द्वितीय तल राइट विंग को बनाया गया है।वही जामा प्रखंड के लिए रिसीविंग सेंटर राजकीय पॉलीटेक्निक, दुमका,पुराना भवन (भूतल एवं प्रथम तल)को बनाया गया है।बताया कि जरमुंडी प्रखंड का रिसीविंग सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका ब्लॉक 3,प्रथम तल,लेफ्ट विंग होगा।कहा कि देर रात तक मत पेटिका प्राप्त करने का कार्य पूर्ण हो जाएगा।


उन्होंने बताया कि 31 मई को प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा।इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है।


इंजीनियरिंग कॉलेज ब्लॉक 2 में दुमका की मतगणना होगी।ब्लॉक 3 में मसलिया,सरैयाहाट तथा जरमुंडी की मतगणना होगी तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में जामा तथा रानीश्वर प्रखंड के मतगणना की जाएगी।


No comments:

Post a Comment