Monday, 31 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, सोमवार, दिनांक 31 अगस्त 2015            संख्या 315 दिनांक - 31/08/2015

श्रावणी में बिछुड़े भक्तों को भादो में भी मिलाने के क्रम जारी...
ग्राम - पंडाजोर, थाना- रोहु, जिला नवादा, बिहार की रहने वाली 13 वर्षीय स्वीटी जब अपने घर से बाबा भोले नाथ का दर्षन करने के लिए अपनी माँ सुष्मा देवी एवं भाई के साथ विदा हुई होगी तो सपने में भी नहीं सोचा होगा कि रास्ते में वह यूँ भटक जाएगी। कल शाम भटकते-भटकते स्वीटी वासुकिनाथधाम स्थित मंदिर कार्यालय में पहुँची। जहाँ से उसे जरमुण्डी थाना पहुँचाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने उस बच्ची के ठहरने की व्यवस्था कस्तुरबा विद्यालय कर दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस बात की जानकारी क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा तक पहुँचाई। श्री झा ने तत्काल पहल कर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से विचार विमर्ष किया तथा उस बच्ची को सूचना जनसम्पर्क विभाग के सूचना एवं सहायता कर्मी अष्विनी कुमार एवं सौरभ कुमार के साथ सकुषल उसके घर तक पहुँचाने का प्रबंध किया।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, सोमवार, दिनांक 31 अगस्त 2015                  संख्या 314 दिनांक - 31/08/2015
नोइन्ट्री पुनः लागु

श्रावणी मेला 2015 के मद्देनजर 01 अगस्त 2015 से नोइन्ट्री पर दी गई छूट आंषिक संषोधनों के साथ फिर से लागु कर दी गई है। नये संषोधन के अन्तर्गत प्रातः 9 बजे से अपराह्न 9 बजे तक दुमका शहर के अन्दर मालवाहक वाहन/ट्रक/व्यवसायिक वाहनों आदि के प्रवेष पर रोक रहेगी। परन्तु अपराह्न 2 बजे से 3 बजे तक महारो से दुमका की ओर तथा अपराह्न 3 बजे से 4ः30 बजे तक दुमका से महारो की ओर जाने वाली वाहनों को आवागमन हेतु छूट दी गई है। यह आदेष 31 अगस्त 2015 से लागु कर दी गई है।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, शुक्रवार, दिनांक 28 अगस्त 2015      संख्या 313 दिनांक - 29/08/2015

आज दिनांक  29 अगस्त  2015 को वासुकिनाथधाम  श्रावणी  मेला  2015 के  समापन तक कुल 1689656 काँवरियों नें जलार्पण किया। अबतक कुल चढ़ावा राशि 113000517/- एवं 9198 ग्राम चांदी का चढ़ाव प्राप्त हुआ है। चांदी के सिक्के की बिक्री में 10 ग्राम का 96 अदद एवं 5 ग्राम का 325 अदद बिक्री किया गया है।
सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, शुक्रवार, दिनांक 28 अगस्त 2015                         संख्या 312 दिनांक - 29/08/2015

वासुकिनाथधाम श्रावणी मेला 2015 के समापन समारोह के अवसर पर श्री मदन कुमार, शिक्षक; श्री सुमेश्वर सिंह, अनुसेवक; श्री मुकेश कुमार यादव, कम्प्यूटर आॅपरेटर; श्री विजय कुमार सिंह, समाचार संकलन एवं छायांकन, श्री चन्दन कुमार एवं श्री सौरभ कुमार मालवीया तथा  सूचना सहायता कर्मी, श्री विनय कुमार शर्मा, श्री बबलू कुमार राय, श्री राजेष कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री सिकन्दर कुमार, श्री उपेन्द्र कुमार, श्री विनोद कुमार राय, श्री निलेश मांझी, श्री अमित कुमार मंडल, श्री अश्विनी कुमार मंडल, श्री जगवन्धु मंडल, श्री संदीप कुमार मंडल, श्री राजेन्द्र कुमार मांझी, श्री पूर्णचन्द्र मंडल, श्री शक्तिपदो दत्त, मोहन तन्तुवाई, श्री मान सिंह सोरेन, टेन्ट एवं डेकोरेटर मे0 सुषील इन्टरनेशनल, ध्वनि व्यवस्था मे0 जयश्री साउण्ड, चालक श्री कमल किषोर पंजियारा एवं श्री बिनोद मांझी, सफाई कर्मी श्री बालेश्वर प्रसाद यादव को अपने दायित्वों का तत्परता से निर्वहण किये जाने की सराहना करते हुए यह प्रमाण-पत्र श्रावणी मेला 2015 के समापन समारोह में दिया गया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, शुक्रवार, दिनांक 28 अगस्त 2015                         संख्या 311 दिनांक - 28/08/2015

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग दुमका दूवारा वासुकिनाथधाम श्रावणी मेला 2015 में कुल 41295 बिछुड़े काँवरियों को मिलाया गया। जिसमें 779 अन्य राज्यों से थे।जिन्हें उनके परिजनों से मिलाया गया। 618 काँवरियों को सूचना सहायता शिविर के कर्मियों ने विशेष रूप से प्रयास किया है तथा 4 काँवरियों को उनके घर पहुँचा कर उनके परिजनों से मिलाया गया। वासुकिनाथधाम श्रावणी मेला में कुल 110 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, शुक्रवार, दिनांक 28 अगस्त 2015                         संख्या 310 दिनांक - 28/08/2015

दिनांक 1 अगस्त से 28 अगस्त 2015 तक 1639156 काँवरियों ने किया जलार्पण...
वासुकिनाथ धाम श्रावणी मेला में दिनांक 1 अगस्त से 28 अगस्त 2015 तक 1639156 काँवरियों ने जलार्पण किया। तथा कुल चढ़ावा राषि 1,10,06,382 रुपया प्राप्त हुआ है। 
प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी द्वारा दिनांक 27/08/2015 को दी गई सूचना के अलावा अन्य स्त्रोत से यथा कपड़ा बिक्री, अन्य चंदा आदि से प्राप्त राषि मिलाकर कुल दान राषि 1,09,72,687 रू0 साथ ही 2 ग्राम सोने का सिक्का 15 अदद, 10 ग्राम चाँदी का सिक्का 96 अदद तथा 5 ग्राम चाँदी का सिक्का 325 अदद बिक्री किया गया है। कुल चाँदी 2462.5 ग्राम चढ़ावा प्राप्त हुई है।
श्रावणी मेला 2015 के दौरान स्वास्थ्य षिविर में कुल 300776 काँवरिया बंधुओं का इलाज किया गया। जबकि इसी दौरान कुल 20100 पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इसी षिविर में पोलियो ड्राॅप भी पिलाया गया। कुल 81 डाक बमों को आॅक्सीजन आदि की सुविधा के साथ चिकित्सा की गई।
आज कुल 355 काँवरियों की चिकित्सा स्वास्थ्य षिविरों द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य प्रषासनिक षिविर स्वा0 केन्द्र में 215, मुख्य प्रदर्षनी षिविर स्वा0 केन्द्र में 60, बस स्टैण्ड स्वा0 षिविर में 45, रेलवे स्टेषन स्वा0 षिविर में 30 एवं हंसडीहा स्वा0 षिविर में 10 काँवरियों की चिकित्सा की गयी।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, रविवार, दिनांक 27 अगस्त 2015   संख्या 309 दिनांक - 27/08/2015

1 सितम्बर से आरम्भ होगा इन्डोर खेल का महाकुम्भ...

आयोजन की भव्यता में कोई कमी न रह जाय। सूचना भवन में आयोजित अगामी एक सितम्बर से आरम्भ होने वाले इन्डोर खेलों की तैयारियों के बाबत की जा रही एक समीक्षात्मक बैठक में उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा ने कही। 01 सितम्बर से 04 सितम्बर तक इन्डोर स्टेडियम में होने वाले विभिन्न इन्डोर खेलों के तैयारियों के बाबत की गई इस बैठक में उप निदेषक ने आउटडोर खेलों से जुड़े हुए पदाधिकारियों को भी आयोजन समिति में रखने की बात कही। ताकि खेल में सबकी भागीदारी हो तथा सबको महसूस हो कि यह हम सबका आयोजन है। समारोह का उद्घाटन परम्परागत तरीके से उपायुक्त, दुमका के द्वारा कराने का निर्णय लिया गया तथा समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी को एवं डी0आई0जी0 को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। लाॅजिस्टिक सुविधाओं में कोई कमी ना रहे तथा प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था रहे। इन्डोर स्टेडियम में पेयजल सहित अन्य सभी आवष्यक सुविधाओं को मुहैया कराने का निर्णय लिया गय। 
बैठक में जिला खेलकूद संध के सचिव उमाषंकर चैबे, बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक झा, रंजन कुमार पाण्डेय, कैरम संघ के निमाय कान्त झा, टेबल टेनिस संघ के राहुल दास, मदन कुमार, घनष्याम प्रसाद साह, राकेष मिश्र, अकबर अली, मो0 कासिम आदि सहित खेलकूद संघ से जुड़े कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, गुरूवार, दिनांक 27 अगस्त 2015                         संख्या 308 दिनांक - 27/08/2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, गुरूवार, दिनांक 27 अगस्त 2015                         संख्या 307 दिनांक - 27/08/2015


क्षेत्रीय उप निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क, संताल परगना प्रमंडल श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय शनि परब एवं सुबह सबेरे कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक यह बताया गया कि पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग निदेषालय के द्वारा प्रमंडल स्तरीय शनि परब कार्यक्रम का आयोजन एवं सुबह सबेरे कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है। जिसमें प्रत्येक शनिवार को चार सांस्कृतिक दलों का जो प्रमंण्डल के विभिन्न जिलों के रहेंगे, के कला दल द्वारा कार्यक्रम किया जाएगा। प्रत्येक महीने के दो शनिवार को जनजातीय सांस्कृतिक कार्यक्रम जबकि एक शनिवार को शास्त्रीय, उप शास्त्रीय भजन, ढुमरी, गीत, वाद्य नृत्य आदि कार्यक्रम एवं एक शनिवार को नाटक का मंचन किया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एक संचालन समिति बनाया गया है। संचालन समिति के अध्यक्ष दुमका के उपायुक्त होंगे तथा जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, दुमका इसके पदेन संयोजक होंगे। बैठक में यह तय हुआ कि आगामी 7 सितम्बर 2015 को प्रमंडल स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया जाएगा तथा यह समिति अन्य पाँच जिलों के लिए जिला स्तरीय आयोजन समिति के मनोनीत सदस्यों के चयन हेतु नाम सुझाएगी। जिला स्तरीय समिति के संयोजक संबंधित जिला के जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी होंगे तथा शेष सदस्यों का चयन संबंधित जिला के उपायुक्त करेंगे। 15 सितम्बर 2015 से यह कार्यक्रम दुमका में शुरू हो जाएगा। 
बैठक में उप निदेषक के अलावा संचालन समिति के सदस्य श्री कालीचरण हेम्ब्रम, श्री एमानुएल सोरेन तथा श्री गौरकान्त झा उपस्थित थे।           

दिनांक 11 से 13 सितम्बर को मलुटी में भादो महोत्सव मनाया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा ने दी। पर्यटन कला संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मलुटी में तीन दिवसीय अन्तर्राज्यीय सांस्कृतिक महोत्सव, पेंटिंग, परिचर्चा एवं प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम किया जाना है।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, गुरूवार, दिनांक 27 अगस्त 2015     संख्या 306 दिनांक - 27/08/2015

डायरिया, मलेरिया तथा कालाजार से निपटने के लिए मिषन मोड में काम किया जाए
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 
डायरिया, मलेरिया तथा कालाजार से निपटने के लिए मिषन मोड में काम किया जाए। उक्त बात जिला के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को निदेष देते हुए कही। उपायुक्त ने निदेष दिया कि बरसात के दिनों में डायरिया, कालाजार तथा मलेरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप बहुत बढ़ जाता है। इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिया जाय। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किये जायें। गाँव में अधिकाधिक स्वास्थ्य कैम्प लगाये जायें। ए0एन0एम0 तथा सहिया गाँव-गाँव में जाकर हरेक घर में आम जनों के स्वास्थ्य मानकों में सुधार लाना सुनिष्चित करें। घरों नालियों आदि में डी0डी0टी0 एवं अन्य कीटनाषकों का छिड़काव सुनिष्चित करें। उपायुक्त ने प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य मानकों में सुधार तथा डायरिया, मलेरिया एवं कालाजार आदि से निबटने के लिए उठाये गये कदमों का रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह सिविल सर्जन को देने का निदेष दिया है।
इसी क्रम में उपायुक्त दुमका ने गोपीकान्दर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु चिकित्सकों को एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवष्यक दिषा निदेष दिये। उन्होंने कहा कि डायरिया, मलेरिया और कालाजार से निबटने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह तैयार रहे। किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। चिकित्सा में देरी भी एक प्रकार की लापरवाही ही है। अतः मरीजों का विषेष ध्यान रखें।









सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, बुधवार, दिनांक 26 अगस्त 2015                         संख्या 305 दिनांक - 26/08/2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, मंगलवार, दिनांक 25 अगस्त 2015                         संख्या 304 दिनांक - 25/08/2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

देवघर, मंगलवार, दिनांक 25 अगस्त 2015                    संख्या 303 दिनांक - 25/08/2015

मेला के नब्ज पर हो आपका हाथ
               - उप निदेशक, जनसम्पर्क, सं प्र, दुमका

उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने आज सूचना भवन, देवघर में बैठक करते हुये श्रावणी मेला  देवघर के नियमित एवं तत्पर संचालन के लिए सूचना सहायता केन्द्र के कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था आगे भी बनाये रखें। 
उप निदेशक ने कहा कि मेला के प्रत्येक क्षेत्रा पर अपनी नजर बनाये रखें तथा कहीं कोई त्राुटि दिखाई देती है तो उपायुक्त को तुरन्त अवगत करायें। साथ ही, मीडिया को मेला के प्रत्येक गतिविधि अद्यतन तस्वीरों के साथ उपलब्ध करायें। पल-पल की सूचना दें। ऐसा लगे कि मेला के नब्ज पर आपका हाथ है। काँवरियों की संख्या कम हो या अधिक इससे कर्तव्य का कोई लेना देना नहीं। निस्पृह भाव से केवल अपने काम पर केन्द्रित रहें। 
बैठक में विक्रमजीत कम्प्यूटर आॅपरेटर, रामकुमार साहा आॅपरेटर, ए0पी0आर0ओ0 रोहित विद्यार्थी, पूजा वर्मा, न्यूज कलेक्टर अंजनी सिन्हा, राजेश कुमार, गौरव कुमार एवं निर्भय कुमार ओझा उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, मंगलवार, दिनांक 25 अगस्त 2015         संख्या 302 दिनांक - 25/08/2015

निर्माल्य को निर्धारित स्थल पर रखा जाए...
उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज मंदिर परिसर का निरीक्षण किया ताकि बाबा पर जलार्पित नीर का बेहतर निस्तारण हो। भक्त आसानी से नीर ग्रहण कर सकें तथा शेष जल भूमिगत हो सके। मंदिर परिसर से सुगमता से निर्माल्य को भी निर्धारित स्थल पर रखा जाए। परिसर साफ रखने पर भी उपायुक्त ने जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसकी लगातार सफाई होती रहनी चाहिए। मंदिर के पवित्रा वातावरण को स्वच्छ परिसर और पवित्रा बना देगा। उपायुक्त ने मेला क्षेत्रा की भी नियमित सफाई का निर्देष दिया।उपायुक्त ने कहा कि काँवरियों की संख्या कम होने पर कर्तव्य में तदनुरूप षिथिलता बर्दाष्त नहीं की जाएगी। कर्तव्य से अनुपस्थिति या लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई तय है।




Monday, 24 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, सोमवार, दिनांक 24 अगस्त 2015   संख्या 301 दिनांक - 24/08/2015

वासुकिनाथधाम में निःषुल्क भोजन की व्यवस्था... 
वासुकिनाथ धाम में एक ऐसा भी भोजनालय है जिसमें भोजन करने वाले किसी भी काँवरिया से एक भी पैसा नहीं लिया जाता है। वर्ष 1992 से प्रत्येक वर्ष बाबा वासुकिनाथ सेवा समिति प्रातः आठ बजे से रात्री के दस बजे तक अपने भोजनालय में आने वाले तमाम काँवरियों को स्वच्छ एवं रूचिकर भोजन निःषुल्क मुहैया कराते आ रहे हैं। यह भोजनालय पानी टंकी रोड में मंडल धर्मषाला के पास सेवा समिति गली में स्थित है। 
बाबा वासुकिनाथ सेवा समिति के संस्थापक ओम प्रकाष जोषाी, सचिव कमल केजरीवाल तथा सदस्य क्रमषः सत्यनारायण गुप्ता, भीम सेन जिन्दल, काषीनाथ जोषी, संजय जैन आदि दिन-रात अपने भोजनालय में आने वाले भक्त काँवरियों की सेवा में महीने भर लीन रहते हैं। जब उप निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने संघ के संस्थापक ओम प्रकाष जोषी से इस समिति के बारे में जानना चाहा तो श्री जोषी इस बात से दुःखी नजर आये कि इस वर्ष उनके भोजनालय में सिर्फ चालीस हजार काँवरियों की सेवा का ही उन्हें अवसर मिला है। उनकी इच्छा है कि वे कम से कम एक लाख काँवरियों को निःषुल्क भोजन कराना चाहते हैं।
उप निदेषक जनसम्पर्क ने श्रावणी मेला में वासुकिनाथधाम पधारने वाले उन तमामा काँवरियों से अपील की है कि वे बाबा वासुकिनाथ सेवा समिति द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निःषुल्क भोजन व्यवस्था का लाभ उठायें। उप निदेषक ने इस बात की जानकारी उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा को भी दी।





सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, सोमवार, दिनांक 24 अगस्त 2015   संख्या 300 दिनांक - 24/08/2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, सोमवार, दिनांक 24 अगस्त 2015   संख्या 299 दिनांक - 24/08/2015

अंतिम सोमवारी को लेकर उपायुक्त ने खुद संभाली कमान...
वासुकिनाथधाम श्रावणी मेला 2015 के अंतिम सोमवारी या नकुल नवमी को फौजदारी बाबा के दरबार में भारी संख्या में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर जिले के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के तमाम आलाधिकारियों के साथ वासुकिनाथधाम के काँवरियों को बाबा का दर्षन सुलभ बनाने हेतु की गई समस्त कवायदों की कमान सम्भाल ली थी। उपायुक्त ने एक-एक कर समस्त चैकियों के निरीक्षण के साथ-साथ काँवरियों की पंक्ति व्यवस्था, मंदिर में प्रवेष व्यवस्था, गर्भ गृह में कितने भक्तों में प्रवेष कराया जाता है आदि-आदि समस्त व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया। जहाँ कहीं भी उन्हें व्यवस्था में थोड़ी सी भी चूक नजर आई उसे तत्काल दुरूस्त करने हेतु आवष्यक दिषा निर्देष दिया। पूर्व सांसद एवं न्यास समिति के सदस्य श्री अभय कान्त प्रसाद भी काँवरियों, अधिकारियों एवं कर्मियों का हौसला बढ़ाते रहे।  
नगर पंचायत वासुकिनाथ द्वारा आज कतारबद्ध काँवरियों को शरबत पिलाये जाने की शुरूआत की। उपायुक्त ने सबसे पहले अपने हाथों से थके-हारे काँवरियों को जल भी पिलाया। साथ ही काँवरियों से मेले के अनुभव के बारे मंे भी जानकारी ली। उपायुक्त ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि वे एक पोर्टेबुल डस्टबीन साथ रखें ताकि मेला क्षेत्र में गन्दगी भी न फैले। 
अंतिम सोमवारी को उमड़ने वाले भक्तों की भारी संख्या के मद्देनजर मेला प्रषासन से जुड़े तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी तड़के 2 बजे से ही चुस्त और मुस्तैद थे। रविवार की रात से ही देवघर एवं भागलपुर के रास्ते से आने वाले काँवरिया 2 बजे से ही बाबा वासुकिनाथ का दर्षन करने के लिए कतारबद्ध होने लगे थे। एक समय काँवरियों की पंक्ति पानी टंकी को पार कर गई थी। परन्तु मन्दिर में तीव्र जलार्पण गति के कारण कुछ ही क्षणों पष्चात पंक्ति सिमटने लगी। वासुकिनाथ धाम में जलार्पण काउन्टर पर भी काँवरियों की भारी भीड़ देखी गई है। समस्त प्रषासनिक व्यवस्था चुस्त, दुरूस्त एवं चैकन्ना थी। सूचना सहायता षिविरों से लगातार काँवरियों को दी जाने वाले आवष्यक जानकारियों  की उद्घोषणा की जा रही थी। जलार्पण शान्तिपूर्ण ढंग से जारी रहा।


Sunday, 23 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, रविवार, दिनांक 23 अगस्त 2015   संख्या 298 दिनांक - 23/08/2015

काँवरियों की सुविधा पर हीं केन्द्रित रहेगी समस्त प्रषासनिक व्यवस्था
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका 
उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने वासुकिनाथधाम श्रावणी मेला परिक्षेत्र में सोमवार और मंगलवार काँवरियों की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर की गई प्रषासनिक तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त ने सभी दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं मेला कर्तव्य में जुड़े सभी कर्मियों से अंतिम सोमवारी के मद्देनजर चुस्त, मुस्तैद एवं सजग रहने का निदेष दिया है। उन्होंने कहा कि अंतिम सोमवारी के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई है तथा काँवरियों की सुविधा पर हीं केन्द्रित रहेगी समस्त प्रषासनिक व्यवस्था।




सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, रविवार, दिनांक 23 अगस्त 2015   संख्या 297 दिनांक - 23/08/2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, रविवार, दिनांक 23 अगस्त 2015   संख्या 296 दिनांक - 23/08/2015

मयूराक्षी कला मंच पर कलाकारों ने जम कर भक्ति संगीत की छटा बिखेरी...

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मुख्य प्रदर्षनी षिविर स्थित मयूराक्षी कला मंच पर दुमका के प्रसिद्ध कला दल मेलोडी म्यूजिकल गु्रप के कलाकारों ने जम कर भक्ति संगीत की छटा बिखेरी। महेन्द्र प्रसाद साह के नेतृत्व में गायक निरंजन संदीप, सपन एवं कर्मल के साथ दुधानी की गायिका रिया एवं श्रेया ने भी एक से बढ़कर एक भक्तिगीत गाकर समस्त काँवरिया भक्तगणों को भाव विभोर कर दिया। खासकर रिया प्रिया द्वारा गाए गए गीत ईष्वर सत्य है। श्रेया प्रिया द्वारा गाए गीत मेरे शंकर भोलेनाथ, निरंजन द्वारा बिगड़ी मेरी बना दे, संदीप का मन मेरा मंदिर, सपन का माँ-बाप से बढ़कर कोई नहीं, कमल का गीत हे शंभू बाबा तथा गुड्डू का गीत लोग सावन में आदि-आदि गीतों ने विषेष प्रषंसा पायी है। इन गायक गायिकाओं के मधुर स्वर को आॅक्टोपैड पर जुगनू तथा ढोलक पर पंकज और बेहतर बना रहे थे। आलम ये था कि मीलों लम्बी यात्रा कर थके हारे काँवरियों के पैर इनके गाए गीतों पर स्वतः थिरकने लगे पूरी व्यवस्था के संयोजन में सौरभ, चन्दन तथा अष्विनी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। 

वासुकिनाथधाम में बिकने वाले अचार ने भी काँवरियों का मन मोह लिया...

वासुकिनाथधाम श्रावणी मेला में कई राज्यों के श्रद्धालुओं के आवागमन के साथ-साथ कई अन्य राज्यों के व्यवसायी भी अपना-अपना व्यवसाय करते हैं। बाबा वासुकिनाथ अपने दरबार मंे आने वाले तमाम काँवरियों के साथ-साथ इन व्यवसायियों की मनोकामनायें भी पूर्ण करते हैं। परन्तु वासुकिनाथधाम में एक व्यवसाय ऐसा है जो सालों भर चलता है। वह अचार का व्यवसाय। पूरे मेला क्षेत्र में कम से कम 15-16 अचार की दुकानें हैं जिसमें आम, कटहल, नींबू, हरीमिर्च, करैला, ओल आदि के अचार मिलते हैं। परन्तु सबसे अधिक बिक्री षिमला मिर्च से बने अचारों का ही होता है। दूसरे स्थान पर मिक्स अचार का नम्बर आता है। वासुकिनाथधाम आने वाले लगभग तमाम काँवरियों एवं भक्तगण बाबा का सामान्य प्रसाद यथा चुड़ा चीनी लड्डू, पेडा, बद्धी आदि के साथ-साथ किसी ने किसी किस्म का अचार भी खरीदकर संदेष के रूप में अपने घर जाते हैं। अचार बिक्रेता जामा के मिथुन यादव, गोड्डा के निरंजन महतो, साहेबगंज के सागर कुमार आदि ने बतलाया कि अभी प्रतिदिन लगभग  4000-5000 के बीच की बिक्री होती है। अन्य दिनों में भी वासुकिनाथधाम पहुँचने वोले दर्षनार्थी यहाँ का बना अचार जरूर खरीदकर अपने साथ ले जाते हैं। वासुकिनाथधाम में अचार की खरीददारी एक परम्परा सी बन चुकी है। 

चलन्त चिकित्सा वाहन काँवरियों की सेवा में तत्पर

सुलतानगंज से गंगाजल लेकर 105 कि0मी0 की लम्बी पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथधाम आने के क्रम में भक्त काँवरियागण कई प्रकार की शारीरिक कष्टों से ग्रस्त हो जाते हैं जैसे सर्दी, बुखार, खाँसी, जुकाम, शरीर में जल की कमी, डायरिया, पाँव में छाले, बदन दर्द आदि-आदि। कई भक्त काँवरिये वाहन आदि के चपेट में आने के फलस्वरूप दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। इन बाबा भक्तों को उनके शारीरिक कष्ट से मुक्ति दिलाने में वासुकिनाथधाम स्थित चलन्त चिकित्सा वाहन के डाॅक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान उल्लेखनीय है। डाॅक्टर यू0पी0सिंह, परेष चन्द्र मण्डल, दीपक कुमार, बैद्यनाथ, स्वेता, शाल आदि पूरे समर्पण भाव से पूरी निष्ठा से रोग से व्यक्ति काँवरियां की चिकित्सा कर उनकी सेवा करते हैं। न सिर्फ बीमार काँवरियों के रोगों की जाँच की जाती है बल्कि उन्हें मुफ्त सारी दवाईयाँ भी उपलब्ध कराई जाती है। घायल काँवरियों की तत्काल मरहम पट्टी लगाने के साथ-साथ गम्भीर चोटग्रस्त काँवरियों को बेहतर ईलाज के के लिए अन्य चिकित्सा केन्द्रों पर भेजने की व्यवस्था भी की जाती है। एक बातचीत में डाॅ0 सिंह ने बतलाया कि अबतक कर 1441 काँवरियों का सफल ईलाज किया जा चुका है।



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, रविवार, दिनांक 23 अगस्त 2015   संख्या 295 दिनांक - 23/08/2015

भव्यता से आयोजित किया जाए इन्डोर खेल...

भव्यता से आयोजित किया जाए इन्डोर खेल। दुमका के इन्डोर स्टेडियम में आज जिला खेलकूद संघ की एक बैठक में उप विकास आयुक्त श्री चितरंजन प्रसाद ने अगामी 01 सितम्बर से 04 सितम्बर तक इन्डोर स्टेडियम में होने वाले विभिन्न इन्डोर खेलों के तैयारियों के बाबत की गई एक बैठक में अपने अध्यक्षीय, सम्बोधन में कही। श्री प्रसाद ने खेलकूद संघ से जुड़े तमाम सदस्यों से अभी से समस्त तैयारियों में जुट जाने की अपील की। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय उप जनसम्पर्क निदेषक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकरी श्री अजय नाथ झा ने आयोजन को सफल बनाने में अपना हर सम्भव सहयोग देने का आष्वासन दिया। विदित हो कि मेजर ध्यानचंद की याद में खेल दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष यह आयोजन होता है। इस वर्ष के आयोजन में बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, षतरंज, कैरम तथा खेल क्वीज को रखा गया है। 
बैठक में जिला खेलकूद संध के सचिव उमाषंकर चैबे, बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक झा, कैरम संघ के निमाय कान्त झा, टेबल टेनिस संघ के राहुल दास, मदन कुमार, घनष्याम, राकेष मिश्र, अकबर अली आदि सहित खेलकूद संघ से जुड़े कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।



Saturday, 22 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

देवघर, शनिवार, दिनांक 22 अगस्त 2015   संख्या 294 दिनांक - 22/08/2015

प्रषासनिक व्यवस्था की कहानी काँवरियों की जुबानी

देवघर श्रावणी मेला में आज तड़के 3 बजे उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा ने एक प्रयोग के तौर पर दुम्मा में छः काँवरियों को यह जिम्मा दिया कि वे बोल बम के नारों के साथ-साथ जब आगे बढ़े तो प्रषासनिक षिविरों में लगे सूचना केन्द्रों एवं अन्य प्रषासनिक व्यवस्था का हाल बताते चलें। चार काँवरियों, लखीसराय के महेष पासवान, बनगाँव सहरसा के सुदर्षन मिश्रा, बलिया उत्तर प्रदेष के सुधीर तिवारी, जोगबनी के पे्रमानन्द साह ने पूरी जिम्मेदारी के साथ कलकतिया, सरासनि, बाँक, खिजुरिया, तिवारी चैक, नेहरू पार्क का हाल बताया। 
काँवरियों के अनुसार प्रषासनिक चैकसी बढ़ी हुई थी। व्यवस्था में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर तत्पर एवं सजग थे। कर्मियों के व्यवहार के बारे में पूछे जाने पर काँवरियों ने बताया कि वे तत्परता से उनकी बात सुन रहे थे और लगातार उद्घोषणा भी जारी थी। काँवरियों ने स्वास्थ्य केन्द्र का भी हाल बताया कहीं भी लापरवाही की बात सामने नहीं आयी। उप निदेषक द्वारा पूछे जाने पर कि आप व्यवस्था को 10 में कितने अंक देंगे तो काँवरियों ने औसतन 7-8 अंक दिये। उप निदेषक के द्वारा इन सभी चार काँवरियों को मुख्य प्रदर्षनी षिविर वासुकिनाथ में आमंत्रित किया गया है।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, शनिवार, दिनांक 22 अगस्त 2015   संख्या 293 दिनांक - 22/08/2015








सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, शनिवार, दिनांक 22 अगस्त 2015   संख्या 292 दिनांक - 22/08/2015

छात्रावास के हालात देखकर बिफरे उपायुक्त -  लगायी कड़ी फटकार


दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज कल्याण एवं पहाडि़या कल्याण विभाग अन्तर्गत कुरूवा, कड़हरबील, इन्दरबनी, काठीकुण्ड प्रखंड के नकटी एवं मंझियारा ग्राम में संचालित आवासीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
पिछ़ड़ी जाति आवासीय विद्यालय, कुरूवा का निरीक्षण के क्रम में पाया गया गया कि 10.30 बजे तक छात्रों को अभी तक नास्ता नहीं दिया गया है। उपस्थित रसोईया द्वारा बताया गया कि आज छात्रों को नास्ते में खीर दिया  जायेगा। परन्तु दुध विलंब से प्राप्त होने के कारण विलंब हुआ है। उपायुक्त द्वारा नास्तें के लिए बनाया गया खीर को स्वयं चख कर देखा गया एवं जिसमें चीनी की मात्रा काफी कम पायी गई। इस संबंध उपस्थित छात्राओं से पूछे जाने पर बताया गया कि विद्यालय द्वारा दिये जाने वाले भोजन ठीक ढंग से नहीं दिया जाता है। सूजी, खीर में चीनी की मात्रा कम रहती है। दुध भी कम दिया जाता है। दाल में पानी की मात्रा काफी अधिक रहती है। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा छात्रावास अधीक्षिका एवं रसोईया को कड़ी फटकार लगाते हुए छात्रों को भोजन मेनु में निर्धारित मात्रा के अनुरूप एवं उच्च गुणवत्तपूर्ण देने की सख्त हिदायत दी गई। अन्यथा इनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। छात्रों द्वारा बताया गया कि अभी तक उन्हें किताब एवं पोषाक उपलब्ध नहीं कराया गया है। उपायुक्त द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी, दुमका को संबंधित संवेदक को इस संबंध में कारण पृच्छा करते हुए अविलंब पोषाक वितरण कराने का निदेष दिया। साथ ही विलंब से पोषाक वितरण करने के कारण भुगतान की राषि कटौती कर भुगतान करने का निदेष दिया। विद्यालय में पानी बिजली की समस्या अविलंब दुरूस्त करने का निदेष दिया।  
उपायुक्त ने इसी विद्यालय के समीप संचालित रा0म0वि0, कुरूवा में मध्याहन्न भोजन का निरीक्षण किया जिसमें, उन्होंने विद्यालय संयोजिका को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निदेष दिया।
उपायुक्त ने 10$2 राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, इन्दरबनी का निरीक्षण के दौरान छात्रों के लिए बन रहें भोजन का निरीक्षण किया जिसमें, दाल में पानी की मात्रा काफी अधिक पायी गई, चावल एवं सब्जी की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं पायी गई। उपायुक्त ने विद्यालय के प्राचार्य को कड़ी फटकार लगाते हुए छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने का सख्त निदेष दिया। इसीप्रकार उपायुक्त द्वारा आवासीय विद्यालय, कड़हरबील, काठीकुण्ड प्रखंड के नकटी के छात्रावास अधीक्षक को मुख्य रूप से भोजन स्वच्छ वातारण में तैयार कराकर गुणवर्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही होने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। 
उपायुक्त ने आवासीय विद्यालय आसनसोल का निरीक्षण के क्रम में दाल एवं सब्जी की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पायी गई। इसपर छात्रावास अधीक्षिका को कड़ी फटकार लगायी गयी। छात्रावास अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कुल 72 छात्र हैं। यहां षिक्षकों की घोर कमी है। उपायुक्त द्वारा आष्वासन दिया गया कि षिक्षकों की कमी की समस्या जल्दी ही पूरी कर ली जायेगी।
उपायुक्त श्री सिन्हा ने अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, कडहरबील का भी निरीक्षण किया।  विद्यालय में 1-10 वर्ग तक कुल 246 छात्राएँ अध्ययन करती है। सभी छात्राओं को पोषाक एवं पुस्तक उपलब्ध करा दिया गया है। विद्यालय की स्थिति संतोषजनक पायी गई। परन्तु विद्यालय को उपलब्ध कराये गये उपस्कर डेस्क बैंच, आलमीरा, चैंकी आदि व्यवस्थित ढंग से लगाकर सदुपयोग नहीं किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा सुझाव दिया गया कि बिजली पानी की व्यवस्था कराकर नए भवन का भी सदुपयोग किया जा सकता है।
उपायुक्त द्वारा मेसो कार्यालय द्वारा संचालित रिंची अस्पताल, काठीकुण्ड का भी निरीक्षण किया गया। उपस्थित मरीजों से पूछे जाने पर इलाज को संतोषप्रद बताते हुए भवन में बरसात में पानी रिसने एवं शौचालय के अनुपयोगी हो जाने की बात सामने आई। उपायुक्त द्वारा इस संबंध में मरम्मति हेतु परियोजना निदेषक, आई0टी0डी0ए0, दुमका को प्राक्कलन तैयार कर विभाग से आवंटन प्राप्त करने का निदेष दिया गया। अस्पताल में 1 कुपोषित बच्चा भर्ती पाया गया। चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मरीज की स्थिति सामान्य है, 15 दिनों तक समुचित ईलाज के बाद मरीज को भेज दिया जायेगा।
अनुसूचित जन जाति आवासीय विद्यालय, मंझिायारा का निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय का भवन काफी पुराना है एवं जर्जर हो गया है। छत से पानी भी रिसता है। उपायुक्त द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी, दुमका को विद्यालय का निरीक्षण कराकर मरम्मति हेतु प्राक्कलन सरकार को भेजने का निदेष दिया गया।