Wednesday 5 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 221 दिनांक - 03/08/2015
दुमका दिनांक 03 अगस्त 2015
मंदिरों का गांव मलुटी आने वाले धार्मिक एवं पुरातत्वदर्षी पर्यटकों का स्वागत तहे दिल से करंे। उक्त बातें श्री गोपालदास मुखर्जी ने मंदिरों के गांव मलुटी स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा निर्मित सूचना एवं सहायता षिविर के उद्घाटन के क्रम में कही। श्री मुखर्जी न गांव वासियों को अपने मुख्य अतिथीय संबोधन में कहा कि अपने गांव के धार्मिक एवं पुरातात्विक धरोहरों को अक्षुण्ण बनाए रखे। यहाँ आने वाले लोगों की पूरी सेवा भाव एवं निष्ठा से स्वागत करें। 
समारोह को क्षेत्रीय उप निदेषक सह जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकरी श्री अजय नाथ झा ने भी सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन के क्रम में उन्होंने श्री गोपाल दास मुखर्जी की भूरि-भूरि प्रषंसा की। उन्होंने बताया कि श्री मुखर्जी के सद्प्रयास से एक उपेक्षित सा गांव मलुटी अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर चर्चा का विषय बन सका। उन्होंने गांव वासियों से अपील की कि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ ऐसा व्यवहार करें जिससे वो यहाँ का अच्छा संदेष लेकर जाएं और अन्य लोगों को भी यहाँ आने के लिए प्रेरित कर सकें। 
समारोह को षिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी श्री मोहन लाल मरांडी ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने गांव वासियों को गांव के विकास हेतु हर संभव प्रषासकीय सहयोग देने का आष्वासन दिया। 
इस अवसर पर पम्पा राय, मनोती चटर्जी, मीरा देवी, पारोमिता चैधरी, सीमा घोष, शान्तनु घोष, सुलता घोष, लक्खी साह, लक्ष्मी साह, कुमकुम चैधरी, देवप्रिया मुखर्जी, नवनीता राय आदि ने स्वागत गान गाये। 
समारोह में मंदिर न्यास समिति के सचिव कुमुद वरण राय, संयुक्त सचिव समीर कुमार साहा, श्री बबलु चटर्जी, श्रीमती सोनाली चटर्जी तथा षिक्षक, श्री मदन कुमार के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment