Monday, 31 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, शुक्रवार, दिनांक 28 अगस्त 2015                         संख्या 310 दिनांक - 28/08/2015

दिनांक 1 अगस्त से 28 अगस्त 2015 तक 1639156 काँवरियों ने किया जलार्पण...
वासुकिनाथ धाम श्रावणी मेला में दिनांक 1 अगस्त से 28 अगस्त 2015 तक 1639156 काँवरियों ने जलार्पण किया। तथा कुल चढ़ावा राषि 1,10,06,382 रुपया प्राप्त हुआ है। 
प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी द्वारा दिनांक 27/08/2015 को दी गई सूचना के अलावा अन्य स्त्रोत से यथा कपड़ा बिक्री, अन्य चंदा आदि से प्राप्त राषि मिलाकर कुल दान राषि 1,09,72,687 रू0 साथ ही 2 ग्राम सोने का सिक्का 15 अदद, 10 ग्राम चाँदी का सिक्का 96 अदद तथा 5 ग्राम चाँदी का सिक्का 325 अदद बिक्री किया गया है। कुल चाँदी 2462.5 ग्राम चढ़ावा प्राप्त हुई है।
श्रावणी मेला 2015 के दौरान स्वास्थ्य षिविर में कुल 300776 काँवरिया बंधुओं का इलाज किया गया। जबकि इसी दौरान कुल 20100 पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इसी षिविर में पोलियो ड्राॅप भी पिलाया गया। कुल 81 डाक बमों को आॅक्सीजन आदि की सुविधा के साथ चिकित्सा की गई।
आज कुल 355 काँवरियों की चिकित्सा स्वास्थ्य षिविरों द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य प्रषासनिक षिविर स्वा0 केन्द्र में 215, मुख्य प्रदर्षनी षिविर स्वा0 केन्द्र में 60, बस स्टैण्ड स्वा0 षिविर में 45, रेलवे स्टेषन स्वा0 षिविर में 30 एवं हंसडीहा स्वा0 षिविर में 10 काँवरियों की चिकित्सा की गयी।

No comments:

Post a Comment