Sunday, 16 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथ, रविवार, दिनांक 16 अगस्त 2015   संख्या 271 दिनांक - 16/08/2015

मयूराक्षी कलामंच पर बनारस के कलाकारों ने धूम मचाया... 

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मुख्य प्रदर्षनी षिविर स्थित मयूराक्षी कला मंच पर बनारस से आए कलाकारों ने धूम मचा दिया। ममता शर्मा एवं उनके साथियों ने एक से बढ़कर एक भजन तथा भक्तिगीतों से काँवडि़या भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायकों के गीतों से क्या बच्चे क्या बूढ़े और क्या जवान सब के सब झूमने, नाचने और गायकों के स्वर में स्वर मिलाकर गाने लगे। ममता शर्मा के साथ पुनीत एवं संजय दुबे ने भी अपने अपने गीतों से काँवरियों का भरपूर मनोरंजन किया।



No comments:

Post a Comment