सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
वासुकिनाथधाम, मंगलवार, दिनांक 18 अगस्त 2015 संख्या 281 दिनांक - 18/08/2015
धनबाद जिला बल के पुलिस कर्मी चन्दन हेम्ब्रम का दुमका सदर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। स्वर्गीय चंदन हेम्ब्रम गोड्डा जिला के रहने वाले थे। वासुकिनाथधाम श्रावणी मेला 2015 में कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त थे तथा पूर्व से ही बीमार चल रहे थे।
डी0आई0जी0 दुमका श्री देवबिहारी शर्मा तथा दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने स्वर्गीय चंदन हेम्ब्रम के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है तथा ईष्वर से उनके आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की है। पुलिस उपाधीक्षक श्री अषोक कुमार सिंह ने भी दुःख प्रकट करते हुए कहा कि बीमार होने के बावजूद वे अपने कर्तव्यों पर बने रहने की चेष्टा करते रहे। उनका पार्थिव शव दुमका पुलिस बल के माध्यम से उनके गृह जनपद भेज दिया गया।

No comments:
Post a Comment