Wednesday, 5 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 216 दिनांक - 01/08/2015

दुमका दिनांक 01 अगस्त 2015
श्रावणी मेला 2015 के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर दुमका नगर में भारी वाहनों के प्रातः सात बजे से सायं सात बजे तक शहर में प्रवेष पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से दिनांक 01/08/2015 से 29/08/2015 तक हटा लिया गया है। 29/08/2015 के पश्चात नो इन्ट्री की व्यवस्था पूर्ववत् रहेगी। ज्ञात हो कि उपायुक्त के आदेष से दिनांक 07/04/2015 से दुमका नगर में भारी वाहन/मालवाहन/ट्रक एवं व्यवसायिक वाहनों के शहर के अन्दर प्रवेष पर रोक लगी हुई थी।

No comments:

Post a Comment