Monday, 31 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, शुक्रवार, दिनांक 28 अगस्त 2015      संख्या 313 दिनांक - 29/08/2015

आज दिनांक  29 अगस्त  2015 को वासुकिनाथधाम  श्रावणी  मेला  2015 के  समापन तक कुल 1689656 काँवरियों नें जलार्पण किया। अबतक कुल चढ़ावा राशि 113000517/- एवं 9198 ग्राम चांदी का चढ़ाव प्राप्त हुआ है। चांदी के सिक्के की बिक्री में 10 ग्राम का 96 अदद एवं 5 ग्राम का 325 अदद बिक्री किया गया है।

No comments:

Post a Comment