Saturday, 8 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 243 दिनांक - 08/08/2015
दुमका दिनांक 08 अगस्त 2015
कहते हैं कि मन में श्रद्धा एवं भक्ति हो और संकल्प दृढ तो बड़ी बाधा भी बहुत आसानी से हल हो जाती है। इसी का नजारा आज बाबा वासुकिनाथधाम में तब देखने को मिला जब मोतिहारी (बिहार) जिले के सुबोध पांडे ने शारीरिक अषक्तता लाचार पड़ गई और वह झूमते-गाते सुल्तानगंज से काँवर और गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ तथा बाबा वासुकिनाथ पर जलार्पण करने मे सफल रहे। इतना ही नहीं जलार्पण के पश्चात् सूचना एवं जनसमपर्क विभाग द्वारा स्थापित मुख्यप्रदर्षनी षिविर के मयूराक्षी कलामंच पर कलाकारों द्वारा गाए जा रहे भक्तिगीतों पर एक पैर से नृत्य कर तमाम उपस्थित काँवरियों का मन मोह लिया।
वासुकिनाथधाम में आज 4 बजे तक 58940 काँवरियों ने जलाभिषेक किया जिसमें 16410 जलार्पण काउन्टर के माध्यम से बाबा का जलाभिषेक किया। आज देर रात तक लगभग 72000 काँवरियों द्वारा जलार्पण किए जाने का अनुमान है। आज 127 ग्राम चाँदी का चढ़ावा प्राप्त किया गया तथा सभी स्त्रोतों से कुल चढ़ावा राषि 3,01,685 रूपये रही।   

                 

No comments:

Post a Comment