Sunday, 23 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, रविवार, दिनांक 23 अगस्त 2015   संख्या 298 दिनांक - 23/08/2015

काँवरियों की सुविधा पर हीं केन्द्रित रहेगी समस्त प्रषासनिक व्यवस्था
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका 
उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने वासुकिनाथधाम श्रावणी मेला परिक्षेत्र में सोमवार और मंगलवार काँवरियों की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर की गई प्रषासनिक तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त ने सभी दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं मेला कर्तव्य में जुड़े सभी कर्मियों से अंतिम सोमवारी के मद्देनजर चुस्त, मुस्तैद एवं सजग रहने का निदेष दिया है। उन्होंने कहा कि अंतिम सोमवारी के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई है तथा काँवरियों की सुविधा पर हीं केन्द्रित रहेगी समस्त प्रषासनिक व्यवस्था।




No comments:

Post a Comment