Thursday, 6 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 230 दिनांक - 05/08/2015
दुमका दिनांक 05 अगस्त 2015
दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला ने आज जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी पुलिस थानों एवं सभी विद्यालयों के प्रधानों से यह अपील किया है कि ड्राईविंग लाईसेंस के निर्धारित उम्र से कम उम्र वालों द्वारा वाहन परिचालन विषेषकर बाईक एवं स्कूटी के परिचालन पर रोक लगाने में अपने स्तर से कार्रवाई करें। ऐसे बाईक चालकों की बाईक जब्त की जा सकती है तथा कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी अभिभावक ड्राईविंग लाईसेंस के निर्धारित उम्र से पहले अपने बेटे या बेटी को बाईक या स्कूटी चलाने से रोकें तथा उन्हें आगाह करें कि प्रषासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा। विद्यालय प्रधान अपने विद्यालयों में बच्चों के द्वारा बाईक लेकर आने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगायें तथा अपने स्तर से भी अनुषासनात्मक कार्रवाई करें। पेट्रौल पम्प के कर्मी ड्राईविंग लाईसेंस के निर्धारित उम्र से कम उम्र वाले वाहन परिचालकों को ईंधन ना दें। यदि कोई जबरदस्ती करता है तो तुरत संबंधित थाना को इसकी सूचना दें। जिला परिवहन पदाधिकारी भी नियम विरूद्ध वाहन परिचालन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें तथा दण्ड शुल्क लगायें। सभी नागरिक हेलमेट लगाकर शहर के अन्दर धीमी गति से बाईक चलायें। आपकी एक लापरवाही आपके पीछे आपके अपनों को दर्द दे सकती है। हेलमेट नहीं लगाना दरअसल अपने ही परिवार के लोगों के प्रति आपकी गैर जिम्मेदार भाव को दिखाता है। 

No comments:

Post a Comment