Friday, 14 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, शुक्रवार, दिनांक 14 अगस्त 2015   संख्या 262 दिनांक - 14/08/2015

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिस्क का वास होता है। खेल कूद से ना सिर्फ हमारा शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि इससे सबों में आपसी एकता का भाव भी बढ़ता है। यह बातें जिले के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज प्रातः डी0सी0 चैक से आरम्भ हुए क्राॅस कन्ट्री दौड़ के विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत करे हेतु कही। 
आज प्रातः 7 बजे से पुरूषों के लिए डी0सी0 चैक से आरम्भ होकर हवाई अड्डा होते हुए कुरूवा पहाड़ पुनः उसी रास्ते से वापस डी0सी0 चैक तक लगभग 12 किलोमीटर की दौड़ तथा महिला वर्ग में डी0सी0 चैक से आरम्भ होकर लक्खीकुन्डी तत्पष्चात वापस डी0सी0 चैक तक के लिए दौड़ आयोजित की गई थी। 
पुरूष वर्ग में बे्रन्टियस मरांडी, होपना मुर्मू, दानियल किस्कु, मोहम्मद सद्दाम अंसारी, अनिल राना, सूरज सोरेन, कुमुद रंजन, विकास हाँसदा, षिबू मुर्मू, टीनू मुर्मू ने क्रमषः पहला, दूसरा, तीसरा, चैथा, पाँचवाँ, छठा, सातवाँ, आठवाँ, नवाँ एवं दसवाँ स्थान प्राप्त किया। वही महिला वर्ग में मीनू सिंह, अनिता किस्कू, सबिना मरांडी, माला टुडू तथा बसंती सोरेन ने क्रमषः पहला, दूसरा, तीसरा, चैथा तथा पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा के अलावा, उप विकास आयुक्त श्री चिरंजन प्रसाद, क्षेत्रीय उप निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा, जिला षिक्षा पदाधिकारी श्री सतीष चंद्र सिंकू, जिला षिक्षा अधीक्षक श्री मसुदी टुडू, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला खेलकूद संघ के सचिव श्री उमा शंकर चैबे, बी0बी0 गुहा, वरूण कुमार ने नगद पुरस्कार एवं प्रसस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। तथा विजेता खिलाडि़यों सहित तमाम भाग लेने वाले खिलाडि़यों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन षिक्षक श्री मदन कुमार ने किया। 
इस अवसर पर जिला खेलकूद संघ के तमाम सदस्यों सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment