Thursday, 6 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 234 दिनांक - 06/08/2015
वासुकिनाथधाम, दुमका। दिनांक 06 अगस्त 2015
उत्तर प्रदेष बनारस के नवनीत राय की पहल पर सहारा में दुर्घटनाग्रस्त मैजिक के घायल काँवरियों को फौरन मदद पहुँचाई जा सकी। क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क को सुबह 5 बजे मिली सूचना के आधार पर थाना, स्थानीय पत्रकारों की मदद से घायलों को जरमुण्डी के रेफरल अस्पताल तक लाया गया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन सहित मेला से जुड़े समस्त अधिकारियों को 24ग7 अपना दूरभाष सक्रिय रखने एवं समन्यव से कार्य करने का निदेष दिया।


No comments:

Post a Comment