Thursday 20 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, गुरूवार, दिनांक 20 अगस्त 2015   संख्या 288 दिनांक - 20/08/2015

सांसद आदर्षग्राम योजना अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत - रांगा (मसलिया) के समग्र विकास हेतु तैयार किये गये सांसद ग्रामीण विकास योजना में शामिल तमाम योजनओं को समयबद्ध तरीके से प्रारम्भ कर पूर्ण करना सुनिष्चित किया जाय। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय सभागार में आयोजित सांसद ग्रामीण विकास योजना के प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक में यह बात कही। श्री सिन्हा ने आदर्ष समाज में षिक्षा की भूमिका को रेखांकित करते हुए जिला षिक्षा पदाधिकारी तथा जिला षिक्षा अधीक्षक को निदेष दिया कि रांगा पंचायत अन्तर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, विद्युत, एम0डी0एम0, स्कूल बिल्डिंग का कार्य तथा चाहरदीवारी की व्यवस्था को प्रथमिकता के आधार पर दुरूस्त किया जाय। विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में षिक्षकों की आपूर्ति सुनिष्चित की जाय। 
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल - 2 द्वारा रांगा पंचायत के अन्तर्गत सभी ग्रामों में पेयजल सुविधा हेतु हारोरायडीह गु्रप आॅफ विलेज वाटर सप्लाई योजना तैयार किया गया है। जिसकी प्राक्कलित राषि लगभग 19 करोड़ रू0 निर्धारित है। जिसे पूरा होने में लगभग ढाई साल लग जाएगा। इसलिए तत्काल रांगा पंचायत के अन्तर्गत आने वाले सभी ग्रामों में स्थापित समस्त चपानलों को दुरूस्त करने का निदेष पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल - 2 को दिया गया। 
कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को रांगा पंचायत आने वाले तमाम गांवों को डी0डी0यू0जी0वाई0 के माध्यम से विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया। 
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने ओ0डी0एफ0 के तहत मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत संचालित विभिन्न पेंषन योजनाओं के साथ-साथ श्रम एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से रांगा पंचायत को आच्छादित करने का निदेष दिया। 
बैठक में उपायुक्त, दुमका के अलावा उप विकास आयुक्त श्री चिरंजन कुमार, निदेषक आई0टी0डी0ए0, श्री दषरथ चन्द्र दास, जिला योजना पदाधिकारी श्री अजय कुमार, आई0ए0एस0 प्रषिक्षु भोर सिंह, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment