Wednesday, 5 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 225 दिनांक - 04/08/2015
दुमका दिनांक 04 अगस्त 2015
जिला सांख्यिकी कार्यालय, दुमका द्वारा ‘‘मृत्यु के कारणांे का चिकित्सकीय प्रमाणीकरण’’ पर एक दिवसीय प्रमंडल स्तरीय प्रषिक्षण कार्यक्रम, जिला सांख्यिकी कार्यालय, दुमका के सभागार में आयोजित किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में संथाल परगना प्रमंडल के सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, चिकित्सा एवं कोडर्स ने भाग लिया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में सांख्यिकी अन्वेषक श्री प्रदीप कुमार, जनगणना कार्य निदेषालय, झारखण्ड, रांची एवं प्रषिक्षक श्री अखिलेष्वर प्रसाद सिन्हा के द्वारा एम0सी0सी0डी0 के महत्व का विस्तार पूर्वक विवेचन किया। साथ ही बताया गया कि अब सभी चिकित्सा संस्थानों द्वारा उक्त प्रतिवेदन का भरा जाना सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। प्रषिक्षण में एम0सी0सी0डी0 के प्रत्येक बिन्दुओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा जन्म-मृत्यु अधिनियम से संबंधित संषय के विषय में प्रष्न पुछे गये, जिसका समाधान भी प्रषिक्षण कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में जिला सांख्यिकी कार्यालय के श्री रामकेष्वर प्रसाद श्री सुनील कुमार, श्री हिमांषु साहा एवं श्री किषोर हांसदा उपस्थित थे। अंत में श्री उपेन्द्र मेहरा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, दुमका द्वारा प्रतिभागियों से प्रषिक्षण का सदुपयोग, एम0सी0सी0डी0 योजना को अनिवार्य रूप से लागु करने एवं प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। 

No comments:

Post a Comment