Wednesday, 19 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम बुधवार, दिनांक 19 अगस्त 2015   संख्या 283 दिनांक - 19/08/2015

वासुकिनाथधाम श्रावणी मेला में आज सुबह 4 बजे से ही लगातार जलार्पण जारी रहा। दोपहर तक षिवगंगा के उत्तरी कोने तक काँवरियों की पंक्ति सिमट गई। मंदिर में जलार्पण की सुगम व्यवस्था के कारण जलार्पण तेजी से हो रहा है। भीड़ की स्थिति नहीं बन सकी। उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा के आदेष पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री अषोक कुमार सिंह, ए0एस0पी0 श्री धनंजय तथा मंदिर प्रभारी श्री संजय कुमार, अंचल अधिकारी श्री परमेष कुषवाहा सहित सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जलार्पण के कतारबद्ध व्यवस्था को कायम रखने में मुस्तैद रहे।
मुख्य प्रषासनिक षिविर के सूचना सहायता षिविर से लगातार काँवरियों को सीधा संबोधित करते हुए धैर्य रखने और कतारबद्ध होकर जलार्पण करने की बात कही जा रही थी। काँवरियों से अपील की जा रही थी कि वे व्यवस्था बनाये रखने में प्रषासन का सहयोग करें। बिछड़ों को मिलाने की मुहिम तथा उद्घोषणा में सुमेष्वर सिंह, सिकन्दर कुमार, विनोद कुमार राय, राजेष कुमार राय, निलेष कुमार मांझी, राकेष कुमार साह, विनय कुमार शर्मा एवं राजेष कुमार लगातार भिड़े हुए थे। 
सौरभ मालवीय तथा चंदन मेला क्षेत्र से पल-पल का आँखों देखा हाल उपनिदेषक को सोषल मीडिया के माध्यम से प्रसार के लिए उपलब्ध करा रहे थे। स्वास्थ्य षिविर में चिकित्सक डाॅक्टर रमेष कुमार हर स्वास्थ्य षिविर में थोड़ी-थोड़ी देर में पहुँच रहे थे। मेले की व्यवस्था बनाये रखने में सभी तत्पर थे। और सबसे अधिक तत्पर वे काँवरिया थे जो 100 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा कर पाँव में छाले लिये - वर्षा में भींगते हुए तमाम अनुषासनों का धैर्य से पालन कर रहे थे। ’’बोल-बम’’ के नारे कहीं जोर से तो कहीं धीमे-धीमे सुनाई दे रहे थे।











No comments:

Post a Comment