Sunday, 23 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, रविवार, दिनांक 23 अगस्त 2015   संख्या 295 दिनांक - 23/08/2015

भव्यता से आयोजित किया जाए इन्डोर खेल...

भव्यता से आयोजित किया जाए इन्डोर खेल। दुमका के इन्डोर स्टेडियम में आज जिला खेलकूद संघ की एक बैठक में उप विकास आयुक्त श्री चितरंजन प्रसाद ने अगामी 01 सितम्बर से 04 सितम्बर तक इन्डोर स्टेडियम में होने वाले विभिन्न इन्डोर खेलों के तैयारियों के बाबत की गई एक बैठक में अपने अध्यक्षीय, सम्बोधन में कही। श्री प्रसाद ने खेलकूद संघ से जुड़े तमाम सदस्यों से अभी से समस्त तैयारियों में जुट जाने की अपील की। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय उप जनसम्पर्क निदेषक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकरी श्री अजय नाथ झा ने आयोजन को सफल बनाने में अपना हर सम्भव सहयोग देने का आष्वासन दिया। विदित हो कि मेजर ध्यानचंद की याद में खेल दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष यह आयोजन होता है। इस वर्ष के आयोजन में बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, षतरंज, कैरम तथा खेल क्वीज को रखा गया है। 
बैठक में जिला खेलकूद संध के सचिव उमाषंकर चैबे, बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक झा, कैरम संघ के निमाय कान्त झा, टेबल टेनिस संघ के राहुल दास, मदन कुमार, घनष्याम, राकेष मिश्र, अकबर अली आदि सहित खेलकूद संघ से जुड़े कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment