Wednesday, 5 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 222 दिनांक - 03/08/2015
दुमका दिनांक 03 अगस्त 2015
श्रावण मास की पहली सोमवारी को बाबा वासुकिनाथ को जलाभिषेक करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मेला व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा अपने आलाधिकारियों के साथ मौजूद। 
आज प्रथम सोमवार को दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। षीघ्रदर्षनम, जलार्पण काउन्टर, सामान्य दर्षनार्थी एवं डाकबमों को मिलाकर कुल 47779 दर्षनार्थियों ने जलाभिषेक किया। आज अबतक गोलक, दानपेटी एवं अन्य स्त्रोतों से कुल 84585 रू0 चढ़ावा के रूप में प्राप्त हुआ है। आज 10 ग्राम के कुल 5 सिक्के जबकि 5 ग्राम के कुल 3 एवं 2 ग्राम सोने का सिक्का 1 अदद बिक्री की गई है।  
आज प्रषासनिक षिविर स्थित सूचना सहायता षिविर में कुल 355, प्रदर्षनी षिविर में 15, रेलवे स्टेषन पर 20, बस स्टैण्ड पर 14 तथा हंसडीहा स्थित सूचना सहायता षिविर में कुल 10 बिछड़े श्रद्धालुओं को अपने-अपने परिजनों से मिलाया गया।
सूचना सहायता षिविर के प्रदर्षनी षिविर में 213 बस स्टैण्ड में 90 श्रद्धालुओं ने जिला प्रषासन द्वारा की गई रात्री विश्राम की इस व्यवस्था का लाभ उठाया। 
वासुकिनाथ स्थित प्रषासनिक स्वस्थ्य षिविर में कुल 250 श्रद्धालुओं एवं प्रदर्षनी षिविर स्थित स्वास्थ्य षिविर में कुल 90 श्रद्धालुओं का उपचार किया गया।

No comments:

Post a Comment