सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
दुमका, रविवार, दिनांक 09 अगस्त 2015 संख्या 247 दिनांक - 09/08/2015
आपकी भक्ति और आस्था में हमारी श्रद्धा है...
- जिला प्रषासन, दुमका
श्रावण मास में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने वासुकिनाथधाम आते हैं। प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता हैं इसी क्रम में छोटी बड़ी कई आवागमन होता है। इसी क्रम में छोटी बड़ी कई दुर्घटनाएँ हो जाना आम बात है। परन्तु जिला प्रषासन द्वारा काँवरियों के प्राथमिक उपचार हेतु कई जगहों पर स्वास्थ्य षिविर बनाए गए हैं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मुख्य प्रदर्षनी षिविर स्थित स्वास्थ्य षिविर में बिहार के नालंदा जिला के हरनौत गांव के मोती केवट के माथे पर लगी गम्भीर चोट का इलाज किया गया। श्री केवट उस समय चोटिल हो गए थे जब वे वासुकिनाथधाम आ रहे थे। श्री केवट का स्वास्थ्य षिविर में प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा हेतु एम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उनका बेहतर इलाज किया गया।
आज मेले में बाबा के गणों का भी पदार्पण हुआ। बाबा के प्रिय गणों का रूप धारण कर जलार्पण के लिए काँवरिया आये।
आज 4 बजे अप0 तक दर्षनार्थियों कि संख्या 60944 रही संभावना है कि 71300 लोग आज जलार्पण कर पायेंगे। जलार्पण काउन्टर से 17128 तथा शीघ्र दर्षनम् के द्वारा 836 काँवरियों ने जलार्पण किया। आज मेला से कुल आय 54213 रू0 रही जबकि 65 ग्राम चाँदी का चढ़वा प्राप्त हुआ। चाँदी के 10 ग्राम के 6 सिक्के तथा 5 ग्राम के 1 सिक्के की बिक्री हुई।
No comments:
Post a Comment