सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 238 दिनांक - 07/08/2015
दुमका दिनांक 07 अगस्त 2015
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कार्यक्रमों का आज इंडोर स्टेडियम मंे चयन किया गया। चयन कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बाल कलाकारों द्वारा कुल 26 कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। इन कार्यक्रमों में से कुल 14 कार्यक्रम का चयन किया गया जिनमें से एक कार्यक्रम जनजातीय पारम्परिक स्वागत का है। जो $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम के तहत एकलव्य माॅडल आवासीय गलर््स हाई स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल दुधानी, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय षिकारीपाड़ा, अनुसूचित जनजातीय आवासीय बालिका उच्च विद्यालय करहड़बील, कस्तुरबा गोपीकान्दर, संत जोसेफ मध्य विद्यालय गुहियाजोरी दुमका, कस्तुरबा रामगढ़, सेक्रेट हर्ट स्कूल दुमका, संत तेरेसा उच्च विद्यालय दुमका, झारखण्ड कला केन्द्र दुमका, कस्तुरबा जामा, लिटिल ऐंजल स्कूल दुमका, तथा कस्तूरबा जरमुण्डी का चयन किया गया। चयन समिति ने पाँचवर्षीय रिचिका सिन्हा की नृत्य को काफी सराहना की तथा ऋदम डांस ऐकेडमी, नटराज डांस ऐकेडेमी एवं $2 जिला स्कूल के द्वारा प्रस्तुत दसाय नृत्य की भी सराहना की। मारवाड़ी कन्या उच्च विद्यालय दुमका, राजकीय मध्य विद्यालय हिजला के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के प्रति विषेष आभार जताया।
चयन समिति की अध्यक्षता अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप कर रहे थे जबकि क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क संताल परगना श्री अजय नाथ झा, जिला षिक्षा अधीक्षक श्री मसूदी टुडू एवं श्री गौर कान्त झा ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। एमानुएल सोरेन, रूबी बेसरा, सुरेष मेहता, जीवानन्द यादव, मदन कुमार, सुरेन्द्र यादव, सुमिता सिंह, स्मिता आनन्द, ज्योति, अनुज कुमार दुबे, सुरीति झा, सुनिता टी0 हाँस्दा, रोजलिलि मरांडी, अमिय स्वर्णलता, सर्विना पारिजात, मेरिका मरांडी, कुसुम बास्की, स्टेंसिला सोरेन, सोनिया कुमारी, मीनू हाँसदा, सबिना पारिजात, पंकज पाठक, सहित अन्य सदस्य एवं षिक्षकगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment