सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
दुमका, रविवार, दिनांक 09 अगस्त 2015 संख्या 245 दिनांक - 09/08/2015
एल0ई0डी0 स्क्रीन से दी जा रही सूचनाओं का लाभ उठायें काँवरिया...
- अवधेष कुमार पाण्डेय, निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, रांची द्वारा वासुकिनाथधाम श्रावणी मेला को सुव्यवस्थित रूप से संचालन हेतु एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से मेले से जुड़ी तमाम जानकारियाँ काँवरियों को उपलब्ध कराई जा रही है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेषक, श्री अवधेष कुमार पाण्डेय ने यह जानकारी दी कि मेला में कम से कम 12 घंटे तक इसे चलाया जाना है। उन्होंने यह कहा कि देवघर में भी एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से काँवरियों को सूचना दी जा रही है। आज उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेले के जनसम्पर्क कार्यों की समीक्षा के क्रम में उक्त बातें कही।
किसी भी दर्षनार्थी को बाबा वासुकिनाथ पर जलार्पण करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, काँवरिया कहाँ से लाईन लगाना शुरू करेंगे, वे किन रास्तों से होकर मंदिर प्रांगण में प्रवेष करेंगे, महिला भक्तगण की लाईन कहाँ से शुरू होगी जैसी अनेकों सूचनाएँ एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से दी जा रही है। इसके माध्यम से न सिर्फ जिला प्रषासन द्वारा मेला के प्रबन्ध हेतु की गई व्यवस्था के बारे में दी जानकारी दी जा रही है बल्कि इससे झारखण्ड में अवस्थित विभिन्न पर्यटन एवं अन्य धार्मिक और पुरातात्विक धरोहरों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। वासुकिनाथ धाम से 79 कि0मी0 दूर अवस्थित टेराकोटा मंदिरों की गांव मलूटी के बारे में काँवरियों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। काँवरियों की भारी भीड़ इसके सामने जमा हो रही है।
No comments:
Post a Comment