Monday, 31 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, सोमवार, दिनांक 31 अगस्त 2015            संख्या 315 दिनांक - 31/08/2015

श्रावणी में बिछुड़े भक्तों को भादो में भी मिलाने के क्रम जारी...
ग्राम - पंडाजोर, थाना- रोहु, जिला नवादा, बिहार की रहने वाली 13 वर्षीय स्वीटी जब अपने घर से बाबा भोले नाथ का दर्षन करने के लिए अपनी माँ सुष्मा देवी एवं भाई के साथ विदा हुई होगी तो सपने में भी नहीं सोचा होगा कि रास्ते में वह यूँ भटक जाएगी। कल शाम भटकते-भटकते स्वीटी वासुकिनाथधाम स्थित मंदिर कार्यालय में पहुँची। जहाँ से उसे जरमुण्डी थाना पहुँचाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने उस बच्ची के ठहरने की व्यवस्था कस्तुरबा विद्यालय कर दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस बात की जानकारी क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा तक पहुँचाई। श्री झा ने तत्काल पहल कर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से विचार विमर्ष किया तथा उस बच्ची को सूचना जनसम्पर्क विभाग के सूचना एवं सहायता कर्मी अष्विनी कुमार एवं सौरभ कुमार के साथ सकुषल उसके घर तक पहुँचाने का प्रबंध किया।


No comments:

Post a Comment