Wednesday 5 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 217 दिनांक - 01/08/2015

सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द, किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए अधिकारी रहें तत्पर
- उपायुक्त दुमका, श्री राहुल कुमार सिन्हा 
दुमका दिनांक 01 अगस्त 2015
उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने जिले में हो रही भीषण वर्षा और उससे नगर के विभिन्न जगहों पर हो रहे जल जमाव की समस्या से नगरवासियों को निजात दिलाने के लिए जिले के तमाम आला अधिकारियों के साथ जल जमाव स्थलों का निरीक्षण कर उसके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को कई आवष्यक दिषा निर्देष दिये। इसी क्रम में श्री सिन्हा ने दुमका नगर के बक्सीबांध कालीबाड़ी, जरूवाडीह, इंदिरा नगर तथा कुम्हार पाड़ा मुहल्ले में जल जमाव की समस्या के निष्पादन हेतु कई आवष्यक दिषा निर्देष दिये। बक्सी बांध मुहल्ले में जल जमाव की समस्या से निबटने हेतु उपायुक्त ने जे0सी0बी0 मषीन की सहायता से नाले की सफाई कर निकाले गये मिट्टी को नाले के किनारे जमा कर उसके उपर बालू भरे बैग रखकर नाले के बगल वाले घरों में नाले का पानी जाने से रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देष दिये। इस सम्पूर्ण कार्य की माॅनिटरिंग की जिम्मेदारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद को दी गई है। जरूवाडीह में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जे0सी0बी0 मषीन के माध्यम से सड़क पर पड़े मिट्टी को साफ कराने का निर्देष दिया, ताकि जल निकासी में कोई अवरोध नहीं आये। कुम्हार पाड़ा एवं इंदिरा नगर मुहल्ले में भी जल जमाव की समस्या से निबटने हेतु उपायुक्त ने निदेष दिया कि मैनुअली काम कराकर जनता को जल जमाव की पीड़ा से तत्काल निजात दिलाया जाय। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। साथ ही सभी पदाधिकारियों को मुख्यालय में ही बने रहने के साथ-साथ अपना मोबाईल स्वीच भी हमेषा आॅन रखने का निदेष दिया है। ताकि भारी वर्षा से उत्पन्न किसी भी तरह के आपात स्थिति से तत्काल निबटा जा सके।  
क्षेत्र निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, नगर पर्षद अध्यक्ष श्रीमती अमिता रक्षित, क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद विजय कुमार, अंचलाधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह, नगर इन्सपेक्टर श्री विष्णु चैधरी, नगर थाना प्रभारी श्री मनोज कुमार गुप्ता एवं मुफसिल थाना प्रभारी श्री सरोज सिंह आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment