Monday, 31 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

देवघर, मंगलवार, दिनांक 25 अगस्त 2015                    संख्या 303 दिनांक - 25/08/2015

मेला के नब्ज पर हो आपका हाथ
               - उप निदेशक, जनसम्पर्क, सं प्र, दुमका

उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने आज सूचना भवन, देवघर में बैठक करते हुये श्रावणी मेला  देवघर के नियमित एवं तत्पर संचालन के लिए सूचना सहायता केन्द्र के कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था आगे भी बनाये रखें। 
उप निदेशक ने कहा कि मेला के प्रत्येक क्षेत्रा पर अपनी नजर बनाये रखें तथा कहीं कोई त्राुटि दिखाई देती है तो उपायुक्त को तुरन्त अवगत करायें। साथ ही, मीडिया को मेला के प्रत्येक गतिविधि अद्यतन तस्वीरों के साथ उपलब्ध करायें। पल-पल की सूचना दें। ऐसा लगे कि मेला के नब्ज पर आपका हाथ है। काँवरियों की संख्या कम हो या अधिक इससे कर्तव्य का कोई लेना देना नहीं। निस्पृह भाव से केवल अपने काम पर केन्द्रित रहें। 
बैठक में विक्रमजीत कम्प्यूटर आॅपरेटर, रामकुमार साहा आॅपरेटर, ए0पी0आर0ओ0 रोहित विद्यार्थी, पूजा वर्मा, न्यूज कलेक्टर अंजनी सिन्हा, राजेश कुमार, गौरव कुमार एवं निर्भय कुमार ओझा उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment