Wednesday 5 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 224 दिनांक - 04/08/2015
इस महादानी फौजदारी बाबा से भिखारी बनकर झारखण्ड की खुषहाली एवं तरक्की की दुआ मांगने आये हैं...
- रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड
वासुकिनाथधाम, दुमका दिनांक 04 अगस्त 2015
हम भी इस महादानी फौजदारी बाबा से भिखारी बनकर झारखण्ड की खुषहाली एवं तरक्की की दुआ मांगने आये हैं। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने उक्त बातें वासुकिनाथधाम स्थित बाबा वासुकिनाथ की पूजा अर्चना के बाद कही। मुख्यमंत्री ने बाबा को जल अर्पित करने आये श्रद्धालुओं से जानना चाहा कि पैरों में छाले होने के बावजूद इस यात्रा का आपके लिए सबसे सुकून भरा क्षण कौन सा था। इस पर कांवरियों ने बहुत ही सहज ढंग से जवाब दिया कि बाबा पर जल अर्पित करते ही तमाम तरह के दुःख दर्द स्वतः समाप्त हो जाते हैं। 
मुख्यमंत्री ने जिला प्रषासन को यह निदेष दिया कि कांवरियों की सेवा में कोई कमी न रह जाए। कांवरियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार किये जायें। जितनी सेवा हो सके पूरे समर्पण भाव से कांवरियों की सेवा करें। मुख्यमंत्री ने कांवरियों से उनकी सुख सुविधा के खयाल रखने हेतु जिला प्रषासन द्वारा किये गये इन्तजामों के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुण्डा ने भी पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जरमुण्डी के विधायक श्री बादल एवं पूर्व सांसद श्री अभय कान्त प्रसाद एवं प्रमंडलीय आयुक्त श्री एल0 ख्यांग्ते, पुलिस महानिरीक्षक सहित जिले के तमाम आला अधिकारी उपस्थित थे। 




No comments:

Post a Comment