Tuesday, 11 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, मंगलवार, दिनांक 11 अगस्त 2015   संख्या 255 दिनांक - 11/08/2015

वासुकिनाथधाम में आज 4 बजे तक 67223 काँवरियों ने जलाभिषेक किया जिसमें 17200 जलार्पण काउन्टर, 1523 शीघ्र दर्षनम के माध्यम से बाबा का जलाभिषेक किया। आज देर रात तक लगभग 75000 काँवरियों द्वारा जलार्पण किए जाने का अनुमान है। आज 125 ग्राम चाँदी का चढ़ावा प्राप्त किया गया तथा सभी स्त्रोतों से कुल चढ़ावा राषि 505965 रूपये रही। मंदिर न्यास समिति द्वारा 10 ग्राम का 6 एवं 5 ग्राम का 11 चांदी का सिक्का बिक्री किये गये। 


No comments:

Post a Comment