Tuesday, 11 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, मंगलवार, दिनांक 11 अगस्त 2015   संख्या 253 दिनांक - 11/08/2015

क्राॅस कन्ट्री रेस प्रतियोगिता की तैयारी पूरी...

जिला खेलकूद संघ के सचिव, श्री उमा शंकर चैबे ने आज खेलकूद समिति की इन्डोर स्टेडियम में बैठक की। श्री चैबे ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह पारम्परिक रूप से दिनांक 14 अगस्त 2015 को प्रातः 6ः30 बजे डी0सी0 चैक से महिलाओं एवं पुरूषों के लिए क्राॅस कन्ट्री रेस का आयोजन किया जा रहा है। 
पुरूष प्रतिभागी को डी0सी0 चैक से हवाई अड्डा होते हुए सृष्टि पहाड़, कुरूवा तक जाना है एवं वापस उसी रास्ते से डी0सी0 चैक तक आना है, बजकि महिला प्रतिभागी को डी0सी0 चैक से खिजुरिया तक जाना है एवं वापस डी0सी0 चैक तक आना है। 
पुरूष वर्ग में प्रथम से दषम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागी को प्रषस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, जबकि महिला वर्ग में प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता खिलाड़ी को प्रषस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। 
इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रषासन, जिला खेलकूद संघ तथा जिला एथेलेटिक्स संघ, दुमका के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। इसमें लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। इसके मुख्य अतिथि प्रत्येक वर्ष की परम्परा के अनुसार उपायुक्त, श्री राहुल कुमार सिन्हा होगे।


No comments:

Post a Comment