Friday, 14 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, शुक्रवार, दिनांक 14 अगस्त 2015   संख्या 267 दिनांक - 14/08/2015

स्वतंत्रता दिवस समारोह के पूर्व संध्या पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का राज्यपाल झारखण्ड श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया तथा समस्त प्रदेष वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात दुमका जिला के विभिन्न विद्यालय के बाल कलाकारों द्वारा कई रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में 14 विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा विभिनन कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिनमें से एक कार्यक्रम जनजातीय पारम्परिक स्वागत का था जिसे $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। अन्य कार्यक्रमों के तहत एकलव्य माॅडल आवासीय गलर््स हाई स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल दुधानी, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय षिकारीपाड़ा, अनुसूचित जनजातीय आवासीय बालिका उच्च विद्यालय करहड़बील, कस्तुरबा गोपीकान्दर, संत जोसेफ मध्य विद्यालय गुहियाजोरी दुमका, कस्तुरबा रामगढ़, सेक्रेट हर्ट स्कूल दुमका, संत तेरेसा उच्च विद्यालय दुमका, झारखण्ड कला केन्द्र दुमका, कस्तुरबा जामा, लिटिल ऐंजल स्कूल दुमका, तथा कस्तूरबा जरमुण्डी के बाल कलाकारों ने अपने बेहतरीन प्रस्तुति से समा बांध दिया। 
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात राज्यपाल ने सभी बाल कलाकारों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम का संचालन आकाषवाणी एवं दूरदर्षन की पूर्व वाचिका श्रीमती सरोज झा एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की कलाकार श्रीमती रूबी बेसरा ने किया। इस अवसर पर दुमका जिले के तमाम गणमान्य लोग एवं आला अधिकारीगण उपस्थित थे।















No comments:

Post a Comment