Monday 31 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, रविवार, दिनांक 27 अगस्त 2015   संख्या 309 दिनांक - 27/08/2015

1 सितम्बर से आरम्भ होगा इन्डोर खेल का महाकुम्भ...

आयोजन की भव्यता में कोई कमी न रह जाय। सूचना भवन में आयोजित अगामी एक सितम्बर से आरम्भ होने वाले इन्डोर खेलों की तैयारियों के बाबत की जा रही एक समीक्षात्मक बैठक में उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा ने कही। 01 सितम्बर से 04 सितम्बर तक इन्डोर स्टेडियम में होने वाले विभिन्न इन्डोर खेलों के तैयारियों के बाबत की गई इस बैठक में उप निदेषक ने आउटडोर खेलों से जुड़े हुए पदाधिकारियों को भी आयोजन समिति में रखने की बात कही। ताकि खेल में सबकी भागीदारी हो तथा सबको महसूस हो कि यह हम सबका आयोजन है। समारोह का उद्घाटन परम्परागत तरीके से उपायुक्त, दुमका के द्वारा कराने का निर्णय लिया गया तथा समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी को एवं डी0आई0जी0 को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। लाॅजिस्टिक सुविधाओं में कोई कमी ना रहे तथा प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था रहे। इन्डोर स्टेडियम में पेयजल सहित अन्य सभी आवष्यक सुविधाओं को मुहैया कराने का निर्णय लिया गय। 
बैठक में जिला खेलकूद संध के सचिव उमाषंकर चैबे, बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक झा, रंजन कुमार पाण्डेय, कैरम संघ के निमाय कान्त झा, टेबल टेनिस संघ के राहुल दास, मदन कुमार, घनष्याम प्रसाद साह, राकेष मिश्र, अकबर अली, मो0 कासिम आदि सहित खेलकूद संघ से जुड़े कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment