Tuesday, 18 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, मंगलवार, दिनांक 18 अगस्त 2015   संख्या 280 दिनांक - 18/08/2015

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मुख्य प्रदर्षनी षिविर स्थित मयूराक्षी कलामंच पर प्रयास फाउन्डेषन, दुमका के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। कलाकार मधुर कुमार सिंह, दिलीप कुमार, कुमारी अन्नू और सीमा सोलंकी के गीतों ने उपस्थित तमाम काँवरिया बन्धुओं का भरपूर मनोरंजन किया। काँवरिया इन कलाकारों के गीतों को सुनकर दिन भर नाचते गाते रहे।

No comments:

Post a Comment