Monday, 10 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, सोमवार, दिनांक 10 अगस्त 2015   संख्या 250 दिनांक - 10/08/2015

मन में अपने ईष्टदेव से मिलने की तीव्र लालसा हो और संजीव कुमार यादव जैसा सच्चा मित्र हो तो किसी भी प्रकार की शारीरिक लाचारी कठिन से कठिन बाधा को पार करने में बाधक नहीं होती। इसी का नजारा आज बाबा वासुकिनाथधाम में उस समय देखने को मिला जब बिहार के सिवान जिले से आए दो काँवरिया सीाी के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। संतोष कुमार यादव जन्म से ही अपने दोनों पैरों से लाचार है परन्तु भगवान भोलेनाथ के परम भक्त भी हैं। इस बार सावन में वो स्वयं को नहीं रोक पाए और अपने परम मित्र संतोष कुमार यादव से अपनी दिली ईच्छा बतलाई। संतोष ने उनकी ईच्छा को सर माथे पर लिया ओर अपने दोस्त को अपने पीठ पर लादकर बाबा बैद्यनाथधाम तथा बाबा वासुकिनाथधाम के दर्षन कराए। अन्य सभी भक्तगण दोनों मित्रों के आपसी स्नेह और बाबा भोलेनाथ के प्रति उनकी उनकी अगाध श्रद्धा को देखकर अभिभूत थे।
आज अपराह्न 4 बजे तक जलार्पण काउन्टर के माध्यम से 22705, डाकबम 4200 शीघ्रदर्षनम कूपन से 2169, सामान्य दर्षनार्थी 45945 कुल 750219 दर्षनार्थियों ने जलार्पण किया। देर रात तक लगभग 90100 काँवरिया जलार्पण कर सकेंगे। आज अपराह्न 4 बजे तक कुल राषि 734329 रू0 तथा 181 ग्राम चांदी का चढ़ावा प्राप्त हुआ।




No comments:

Post a Comment