Monday, 31 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, मंगलवार, दिनांक 25 अगस्त 2015         संख्या 302 दिनांक - 25/08/2015

निर्माल्य को निर्धारित स्थल पर रखा जाए...
उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज मंदिर परिसर का निरीक्षण किया ताकि बाबा पर जलार्पित नीर का बेहतर निस्तारण हो। भक्त आसानी से नीर ग्रहण कर सकें तथा शेष जल भूमिगत हो सके। मंदिर परिसर से सुगमता से निर्माल्य को भी निर्धारित स्थल पर रखा जाए। परिसर साफ रखने पर भी उपायुक्त ने जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसकी लगातार सफाई होती रहनी चाहिए। मंदिर के पवित्रा वातावरण को स्वच्छ परिसर और पवित्रा बना देगा। उपायुक्त ने मेला क्षेत्रा की भी नियमित सफाई का निर्देष दिया।उपायुक्त ने कहा कि काँवरियों की संख्या कम होने पर कर्तव्य में तदनुरूप षिथिलता बर्दाष्त नहीं की जाएगी। कर्तव्य से अनुपस्थिति या लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई तय है।




No comments:

Post a Comment