Monday, 31 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

वासुकिनाथधाम, शुक्रवार, दिनांक 28 अगस्त 2015                         संख्या 311 दिनांक - 28/08/2015

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग दुमका दूवारा वासुकिनाथधाम श्रावणी मेला 2015 में कुल 41295 बिछुड़े काँवरियों को मिलाया गया। जिसमें 779 अन्य राज्यों से थे।जिन्हें उनके परिजनों से मिलाया गया। 618 काँवरियों को सूचना सहायता शिविर के कर्मियों ने विशेष रूप से प्रयास किया है तथा 4 काँवरियों को उनके घर पहुँचा कर उनके परिजनों से मिलाया गया। वासुकिनाथधाम श्रावणी मेला में कुल 110 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

No comments:

Post a Comment