सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
वासुकिनाथधाम, गुरूवार, दिनांक 27 अगस्त 2015 संख्या 306 दिनांक - 27/08/2015
डायरिया, मलेरिया तथा कालाजार से निपटने के लिए मिषन मोड में काम किया जाए
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
डायरिया, मलेरिया तथा कालाजार से निपटने के लिए मिषन मोड में काम किया जाए। उक्त बात जिला के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को निदेष देते हुए कही। उपायुक्त ने निदेष दिया कि बरसात के दिनों में डायरिया, कालाजार तथा मलेरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप बहुत बढ़ जाता है। इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिया जाय। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किये जायें। गाँव में अधिकाधिक स्वास्थ्य कैम्प लगाये जायें। ए0एन0एम0 तथा सहिया गाँव-गाँव में जाकर हरेक घर में आम जनों के स्वास्थ्य मानकों में सुधार लाना सुनिष्चित करें। घरों नालियों आदि में डी0डी0टी0 एवं अन्य कीटनाषकों का छिड़काव सुनिष्चित करें। उपायुक्त ने प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य मानकों में सुधार तथा डायरिया, मलेरिया एवं कालाजार आदि से निबटने के लिए उठाये गये कदमों का रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह सिविल सर्जन को देने का निदेष दिया है।
इसी क्रम में उपायुक्त दुमका ने गोपीकान्दर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु चिकित्सकों को एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवष्यक दिषा निदेष दिये। उन्होंने कहा कि डायरिया, मलेरिया और कालाजार से निबटने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह तैयार रहे। किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। चिकित्सा में देरी भी एक प्रकार की लापरवाही ही है। अतः मरीजों का विषेष ध्यान रखें।
No comments:
Post a Comment