सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 226 दिनांक - 04/08/2015
‘‘दि अनसंग हीरोज़् आॅफ दुमका’’ को सलाम
- राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त, दुमका
दुमका दिनांक 04 अगस्त 2015
जब दुमका जिला कोमेन की तुफानी हवाओं और तेज बारिस से जूझ रहा था तथा जीवन मानो थम सा गया था, तब भी कठिन हालातों में जीवन मांझी, सुगिया सोरेन जैसे कई मजदूर, कर्मी एवं अधिकारी वर्षा में भींगते हुए क्या दिन क्या रात सड़क पर गिरे हुए पेड़ांे को साफ कर रास्ता बहाल कर रहे थे तथा जे0सी0बी0 की सहायता से कुछ लोग पानी के बहाव में आने वाले अवरोधों को दूर कर रहे थे। एक रास्ता साफ होता नहीं था कि दूसरा रास्ता जाम हो जाता था। ऐसे में बारिस और तेज हवाओं के बीच जब इनके पास पहुँचे तो पता चला कि इन्हे दिन भर आज खाने का भी अवकाष नहीं मिला। सूचना दर सूचना सड़कों पर पानी घरों का गिरना जैसी सूचनाएँ लगातार आ रही थी। देर रात तक इन सूचनाओं पर कार्रवाई की जा रही थी। दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने ‘‘दि अनसंग हीरोज़् आॅफ दुमका’’ को सलाम करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया है। उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिला के 13 लाख से अधिक की आबादी की सेवा का जिम्मा लगभग 4000 सरकारी कर्मियों पर है। इसलिए आपदा की घड़ी में पूरे समाज को आगे आकर प्रषासन के साथ साझा प्रयास करना चाहिए। उपायुक्त ने कुछ अधिकारियों जिन्होंने सक्रियता दिखलाई, मीडिया जिन्होंने पल-पल की खबर दी, तथा उन तमाम जागरूक नागरिकों का जिन्होंने अपने लिए नहीं पूरे समाज के लिए आगे बढ़कर हाथ बढ़ाया के प्रति भी हार्दिक आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment