Friday, 7 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 239 दिनांक - 07/08/2015
दुमका दिनांक 07 अगस्त 2015
हरिपुर घाट पर हुए हादसे में अबतक प्राप्त न हुए मृतक पवन मंडल के शव को ढूढने का प्रयास जारी रहेगा। ज्ञात हो कि घटना के बाद से यह शव अप्राप्त है। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने घटना स्थल से लेकर मसानजोर डैम से सम्बंधित थाना के चैकीदार एवं नदी तट के किनारे रहेने वाले सभी ग्रामीणों से यह अपील की है कि वे नदी पर पूरा ध्यान बनाए रखें और जैसे ही शव दिखलाई दे तत्काल इसकी सूचना जिला प्रषासन को उपलब्ध कराएँ ताकि उसे बिना समय गँवाए निकाला जा सके। उपायुक्त ने कहा कि इस हादसे से दुमकावासी स्तब्ध और अत्यन्त दुःखी है। इस हादसे से उबरना सहज नहीं होगा। उपायुक्त ने कहा कि यह हादसा शासन प्रषासन के साथ आमजनों को भी सबक छोड़ गया है। हमरे परिवार में बच्चे कहाँ जाते हैं और क्या कर रहे हैं; उनके दोस्त कौन और कैसे हैं, इस पर नजर बनाएंे रखें। समाज का हर बच्चा देष के लिए एक महत्वपूर्ण मानव संसाधन है इसे बचाना हम सबों का कर्तव्य है।

No comments:

Post a Comment