Monday, 31 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, सोमवार, दिनांक 31 अगस्त 2015                  संख्या 314 दिनांक - 31/08/2015
नोइन्ट्री पुनः लागु

श्रावणी मेला 2015 के मद्देनजर 01 अगस्त 2015 से नोइन्ट्री पर दी गई छूट आंषिक संषोधनों के साथ फिर से लागु कर दी गई है। नये संषोधन के अन्तर्गत प्रातः 9 बजे से अपराह्न 9 बजे तक दुमका शहर के अन्दर मालवाहक वाहन/ट्रक/व्यवसायिक वाहनों आदि के प्रवेष पर रोक रहेगी। परन्तु अपराह्न 2 बजे से 3 बजे तक महारो से दुमका की ओर तथा अपराह्न 3 बजे से 4ः30 बजे तक दुमका से महारो की ओर जाने वाली वाहनों को आवागमन हेतु छूट दी गई है। यह आदेष 31 अगस्त 2015 से लागु कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment