Tuesday, 11 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका, मंगलवार, दिनांक 11 अगस्त 2015   संख्या 254 दिनांक - 11/08/2015
गीत के भाव को महसूस करें...
- अजय नाथ झा, क्षेत्रीय उप निदेषक, जनसम्पर्क 
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर इन्डोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आज फुल ड्रेस रिहर्लसल हुआ। रिहर्लसल कार्यक्रम का माॅनिटरिंग कर रहे क्षेत्रीय उप निदेषक जसम्पर्क श्री अजय नाथ झा ने बाल कलाकारों को रिकाॅडिंग गीत के साथ किये जाने वाले नृत्य में चेहरे की भाव भंगिमा के महत्व को बतलाते हुए कहा कि किसी भी गीत के भाव को आन्तरिक रूप से महसूस करें। ताकि अन्दर के भाव चेहरे पर स्पष्ट रूप से सामने आ सके। तभी गीत वास्तविक अर्थों में दर्षकों पर अपना प्रभाव डाल पाती है। श्री झा ने बाल कलाकारों को यह भी समझाया कि रिकाॅडिंग गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करते समय चेहरे पर स्वतंत्रता का भाव और उल्लास प्रत्येक क्षण स्पष्ट रूप से दिखनी चाहिए। 
विदित हो कि प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर माननीय राज्यपाल की गरीमामयी उपस्थिति में विभिन्न विद्यालय के बाल कलाकारों द्वारा इन्डोर स्टेडियम, दुमका में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं। ज्ञात हो कि निर्णायक मंडली ने इस वर्ष हेतु कुल 14 विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का चयन किया है। जिनमें से एक कार्यक्रम जनजातीय पारम्परिक स्वागत का है। जो $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम के तहत एकलव्य माॅडल आवासीय गलर््स हाई स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल दुधानी, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय षिकारीपाड़ा, अनुसूचित जनजातीय आवासीय बालिका उच्च विद्यालय करहड़बील, कस्तुरबा गोपीकान्दर, संत जोसेफ मध्य विद्यालय गुहियाजोरी दुमका, कस्तुरबा रामगढ़, सेक्रेट हर्ट स्कूल दुमका, संत तेरेसा उच्च विद्यालय दुमका, झारखण्ड कला केन्द्र दुमका, कस्तुरबा जामा, लिटिल ऐंजल स्कूल दुमका, तथा कस्तूरबा जरमुण्डी के बाल कलाकार अपना कार्यक्रम प्रसतुत करेंगे। 
इस अवसर पर मेसो पदाधिकारी श्री दषरथ चन्द्र दास, श्री गौर कान्त झा, एमानुएल सोरेन, रूबी बेसरा, सुषीला, सुरेष मेहता, जीवानन्द यादव, मदन कुमार, सुरेन्द्र यादव, सुमिता सिंह, स्मिता आनन्द, ज्योति, अनुज कुमार दुबे, सुरीति झा, सुनिता टी0 हाँस्दा, रोजलिलि मरांडी, अमिय स्वर्णलता, सर्विना पारिजात, मेरिका मरांडी, कुसुम बास्की, स्टेंसिला सोरेन, सोनिया कुमारी, मीनू हाँसदा, सबिना पारिजात, पंकज पाठक आदि उपस्थित थे।






No comments:

Post a Comment