Wednesday 5 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 211 दिनांक - 30/07/2015

दुमका दिनांक 30 जुलाई 2015

दिनांक 30/07/2015 को उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यषाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त महोदय द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को आकर्षक बनाने तथा महिला पर्यवेक्षिकाओं को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने का निर्देष दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से अनटाईड फोर्ड से आंगनबाड़ी कन्द्रों को सुसज्जीकरण करने हेतु संबंधित मौक पदाधिकारी से तालमेल स्थापित कर उक्त कार्य को करने का निर्देष दिया गया। महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देष दिया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई, फुलवारी लगाने संबंधी भी सुझाव दिया गया। 
उपायुक्त महोदय द्वारा उपस्थित सभी महिला पर्यवेक्षिका तथा सेविकाओं/सहायिकाओं का उक्त कार्य हेतु उत्साहित किया जाय एवं दुमका जिला में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो को माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाय।
बैठक मंे उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, लीड बैंक प्रबंधक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सभी बाल विकास परियोजना के सेविका एवं सहायिका उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment