Wednesday 5 August 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 213 दिनांक - 31/07/2015

दुमका दिनांक 31 जुलाई 2015

आयुक्त संताल परगना प्रमंडल श्री एल0 ख्यांगते ने संताल परगना प्रमंडल के सभी जिला के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को प्रमंडल में हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रहने एवं आपदा की प्रत्येक स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने का निर्देष दिया है। उन्होंने यह भी निर्देष दिया कि सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लें तथा प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुँचाने का कार्य करें। उन्होंने संताल परगना प्रमंडल के सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को भी आपदा के मद्देनजर स्वविवके से निर्णय लेने तथा लोगों को राहत पहुँचाने का निर्देष दिया है। ज्ञात हो कि 01 अगस्त 2015 तक बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण तेज हवा के साथ वर्षा एवं बज्रपात की घटना हो सकती है। 
आयुक्त श्री एल ख्यांगते ने प्रमंडल के सभी लोगों से एहतियात बरतने एवं किसी भी प्रकार की घटना होने पर निकटतम प्रषासनिक अधिकारी एवं थाना/अन्य अधिकारी को सूचना देने का निर्देष दिया है।   

No comments:

Post a Comment